बड़े सुन्दर ढंग से शासन मोदी की है ।

नमन 🙏 :-
दिनांक :- 07/03/2021
दिवस :- रविवार
विषय :- बड़े सुन्दर ढंग से शासन मोदी की है ।

बड़े सुन्दर ढंग से शासन मोदी की है
हां कोविंद ,शाह,धनखड़ ,योगी की है ।
ये तो सरकार अपना डॉ॰ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और
अटल जी की बी.जे.पी की है ।

ओह .. विश्व स्तर पर
भारत नाम की है, हाँ , हां
नाम की है ,
अयोध्या में बन ही गये मंदिर राम लला की,
ये भूमि राम की है ।

अबकी बार चुनाव बंगाल की हाँ हाँ बंगाल की है ,
खेला होवे (খেলা হবে)
कहकर ममता दीदी बेकार की सवाल की है ।

बंगाल में खिलेगी कमल , ओह
हम भी इसका इंतजार की है , हाँ हाँ इंतजार की है ।
ये तो भावना हम जनता और रोशन कुमार की है ।

जिस संस्कृति की पूजा करते हैं दुनिया
ज़रूरत उस साहित्य , सभ्यता और संस्कार की है , हाँ
सही शिक्षा और रोज़गार की है ।
अच्छे दिन लाकर दिखायेंगे ये लक्ष्य
हमारा मोदी जी की सरकार की है ।

कोलकाता आएं रहें मोदी जी ,ओह -2
कविता सात मार्च रविवार की है , हाँ हाँ रविवार की है ,
ये तो वर्ष भी कोरोना काल के बाद,
दो हज़ार इक्कीस साल की है ।

✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :- 6290640716,
रविवार , 07/03/2021 , कविता :- 19(28)
#khelahobe #खेलाहोवे #খেলাহবে



https://youtu.be/7eX4pw-YgdI


Comments

Popular posts from this blog

राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर जी

Sir Vashishtha Narayan Singh jii Indian mathematician , शुभ जन्मदिन , Happy Birthday , শুভ জন্মদিন🙏 🙏 🌹💐 🇮🇳🎁🍰🎂🎈🎉गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह जी