हिन्दी विश्वविद्यालय , हावड़ा , पश्चिम बंगालHindi University , Howrah , West Bengalহিন্দি বিশ্ববিদ্যালয় , হাওড়া , পশ্চিমবঙ্গहिन्दी यूनिवर्सिटीHU , हिवि , হিবি , हियू

हिन्दी विश्वविद्यालय , हावड़ा , पश्चिम बंगाल
Hindi University , Howrah , West Bengal
হিন্দি বিশ্ববিদ্যালয় , হাওড়া , পশ্চিমবঙ্গ
हिन्दी यूनिवर्सिटी
HU , हिवि , হিবি , हियू

नमस्ते 🙏 साथियों , आज हम बात करेंगे , पश्चिम बंगाल के प्रथम हिन्दी विश्वविद्यालय की , हिन्दी विश्वविद्यालय , हावड़ा , पश्चिम बंगाल हम हिन्दी भाषा- भाषियों का उपलब्धि है , जैसे कि हम सभी जानते है कि पश्चिम बंगाल मध्य शिक्षा परिषद् (WBBSE)  पहले आठवीं तक हिन्दी में  उसके बाद नवीं एवं दसवीं की परीक्षा अंग्रेजी व बंगाली भाषा में लेते रहे , हम हिन्दी भाषा- भाषियों की संख्या बढ़ते गया , आंदोलन पर से आंदोलन करते गये तब नवीं एवं दसवीं की परीक्षा की प्रश्न पत्र अंग्रेजी में आने लगी , फिर हमारी मांगे बढ़ी तो प्रश्न पत्र भी हिन्दी में आने लगे , उसके बाद हम पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद्  (WBCHSE) का सामना किया , दसवीं के बाद फिर से वही समस्या अंग्रेजी व बंगाली में ही प्रश्न पत्र और उसी भाषा में उत्तर भी देना पड़ता रहा , फिर हम हिन्दी भाषा भाषियों माँग किये तब अंग्रेजी , बंगाली में प्रश्न पत्र आने लगा उत्तर हिन्दी में देने लगे , फिर भी समस्याएं थी, अधिकांश प्रश्नों का उत्तर पता होने के बाद भी छात्र - छात्राओं उत्तर नहीं दे पा रहे थे क्योंकि प्रश्न अंग्रेजी व बंगाली में रहते थे , सन् 2018 से ग्यारहवीं व बारहवीं की भी प्रश्न पत्र हिन्दी में आने लगी ।
उसके बाद वही समस्याएं महाविद्यालय ,(कॉलेज) में होने लगी , जिसके कारण हम हिन्दी भाषा -भाषियों स्नातक स्तर पर हिन्दी माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने की मांग की , पर वह मांग अभी तक पूरी नहीं हुई है , बल्कि हिन्दी विश्वविद्यालय का निर्माण किया गया है जिसमें स्नातक स्तर की नहीं बल्कि
द्वि-वर्षीय स्नातकोत्तर की शिक्षा दी जा रही है साथ ही अन्य विषयों में भी हिन्दी माध्यम से भविष्य में पढ़ाई की परिकल्पना है ।

विश्वविद्यालय ने दो पाठ्यक्रमों के साथ काम करना शुरू किया - 

1. हिन्दी से एम.ए

2. अनुवाद साहित्य (अनुवाद अध्ययन), वर्तमान शैक्षणिक सत्र, 2020 से एमए - 21

वर्तमान में हिन्दी विश्वविद्यालय हावड़ा के टिकियापाड़ा के नरसिंह दत्त कॉलेज (एन.डी कॉलेज ) में 2021-22
129 , बेललियस रोड़ , हावड़ा - 711101 , पश्चिम बंगाल में कार्यालय है ।

Present Address :-
Narasinha Dutta College
129, Belilious Road,
West Bengal, Howrah 711101

16 दिसंबर 2020 को हिंदी विश्वविद्यालय (हियू) के प्रथम कुलपति के पद पर  आ.दामोदर मिश्रा जी को मनोनीत किया गया ।

Vice- Chancellor ( VC ), कुलपति ,উপাচার্য
आ.दामोदर मिश्रा  ,
वाइस - चांसलर , हिंदी विश्वविद्यालय
Website :- Www.hindiuniv.org.in
Hindi university contact no :- 8274 991 949
लिंक :- http://www.hindiuniv.org.in/
विश्वविद्यालय सम्पर्क सूत्र :- 8274 991 949

पश्चिम बंगाल के कोलकाता के नज़दीक हावड़ा में हिन्दी विश्वविद्यालय खोलने के प्रस्ताव को सर्वप्रथम मुख्यमंत्री आदरणीया ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव 2019 के समय में रखें रहें । पूर्व रेलवे हावड़ा व दक्षिण पूर्व रेलवे के दासनगर रेलवे स्टेशन दासनगर थाना क्षेत्र के आरुपाड़ा में 6 मार्च 2019 को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने  राज्य के पहले हिंदी विश्वविद्यालय का शिलान्यास भी किया था। यहां तीन एकड़ जमीन पर यह विश्वविद्यालय स्थापित होगा। उस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि आसनसोल और उत्तर बंगाल में भी इस हिंदी विश्वविद्यालय की शाखाएं होंगी यानि इस विश्वविद्यालय से अधिकृत महाविद्यालय , कॉलेज ,राज्य में बड़ी संख्या में हिंदीभाषी रहते हैं। हिन्दी विश्वविद्यालय की स्थापना से उन्हें काफी लाभ होगा। राज्यपाल की मंजूरी के बाद अब हिंदी विवि के लिए अधिगृहित की गई जमीन पर निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 200 के तहत हिंदी विश्वविद्यालय बिल पर अपनी मंजूरी दे दी। इसके साथ राज्यपाल ने ‘वेस्ट बंगाल लिफ्ट्स, एस्केलेटर और ट्रैवलर्स बिल 2019’ को भी मंजूरी दे दी है।

6 सितम्बर 2019 को पश्चिम बंगाल विधानसभा से द हिंदी यूनिवर्सिटी, वेस्ट बंगाल बिल 2019 पारित हुआ था और इसे राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजा गया था। बिल पारित होने के मौके पर ममता ने कहा था कि यह हिंदी विश्वविद्यालय नई राह दिखाएगा और एकता व सद्भाव की मिसाल बनेगा।

______________________________________

हिन्दी विश्वविद्यालय , हावड़ा , पश्चिम बंगाल
Hindi University , Howrah , West Bengal
হিন্দি বিশ্ববিদ্যালয় , হাওড়া , পশ্চিমবঙ্গ
हिन्दी यूनिवर्सिटी
HU , हिवि , হিবি , हियू

हिन्दी विश्वविद्यालय , हावड़ा , पश्चिम बंगाल
हिन्दीविश्वविद्यालयहावड़ापश्चिमबंगाल
#হিন্দি #বিশ্ববিদ্যালয় , #হাওড়া , #পশ্চিমবঙ্গ
#হিন্দিবিশ্ববিদ্যালয়হাওড়াপশ্চিমবঙ্গ
#Hindi #University , #Howrah , #West Bengal
#HindiUniversityHowrahWest Bengal
#HU #हिवि #হিবি #हियू #हिन्दीयूनिवर्सिटी

_______________________________
रोशन कुमार झा , Roshan Kumar Jha , রোশন কুমার ঝা
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता , कलकत्ता विश्वविद्यालय
तृतीय वर्ष हिन्दी आनर्स
साहित्य संगम संस्थान , पश्चिम बंगाल इकाई ( सचिव )
मोबाइल / व्हाट्सएप , Mobile & WhatsApp no :- 6290640716
roshanjha9997@gmail.com
Service :- 24×7
सेवा :- 24×7

रविवार , 07/03/2021 , कविता :- 19(28)
___________________________   

Comments

Popular posts from this blog

राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर जी

बड़े सुन्दर ढंग से शासन मोदी की है ।

Sir Vashishtha Narayan Singh jii Indian mathematician , शुभ जन्मदिन , Happy Birthday , শুভ জন্মদিন🙏 🙏 🌹💐 🇮🇳🎁🍰🎂🎈🎉गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह जी