राष्ट्रीय कैडेट कोर पर परिचर्चा


राष्ट्रीय कैडेट कोर पर परिचर्चा


15-05-2020 शुक्रवार 08:35 कविता :-16(32)
आलेख -: राष्ट्रीय कैडेट कोर पर परिचर्चा ।:-

राष्ट्रीय कैडेट कोर (National Cadet Corps-NCC) की स्थापना 16 जुलाई 1948 में पण्डित ह्रदयनाथ कुजरू जी के सहयोग से किया गया, और कर्नल जी.जी. बैबूर को सैनिक अधिकारी को एनसीसी का प्रथम निदेशक नियुक्त किया गया.राष्ट्रीय कैडेट कोर का प्रस्ताव ” एकत्रा और अनुशासन है,
समय के साथ, कठोर परिश्रम करते हुए, बिना बहाने झुठ न बोलते हुए, मुस्कुराते हुए आज्ञा का पालन करना ही अनुशासन की विशेषताएं हैं ,
एन.सी.सी का झण्डा तीन रंग की तीन बराबर भागों में बांटा हुआ है, सबसे पहले लाल, बीच में गहरी नीले, उसके बाद आसमानी रंग की पट्टी होती है, जो थलसेना, जलसेना,व वायु सेना की प्रतीक दर्शाती है , और इसके इतने प्यारे व मधुर गान है क्या बतलाऊं, गाते ही एक अलग आनंद मिलती है, गीत की शुरुआत इस प्रकार है :- हम सब भारतीय हैं, अपनी मंजिल एक है हां हां एक है , हम सब भारतीय हैं ।
हर वर्ष के नवम्बर के अन्तिम रविवार को एनसीसी दिवस के रूप में मनाया जाता है, नई दिल्ली में अपने मुख्यालय के साथ भारतीय सैन्य कैडेट कोर है। और इसके सत्तरह निदेशालय हैं, जैसे कि हम जानते हैं ,हमारा भारत में 28 राज्य और 9 केंद्र शासित प्रदेश है, तो एनसीसी का भी उतना निदेशालय होना चाहिए , पर ऐसा नहीं है , एक या एक से अधिक राज्यों को मिलाकर एक निदेशालय हैं, जैसे कि पश्चिम बंगाल व सिक्किम निदेशालय , जिसका मुख्यालय कोलकाता है, अब निदेशालय को भी 95 ग्रुप में जल,थल,वायु में बांटा गया है,85 ग्रुप थल, 4 ग्रुप जल सेना और 6 ग्रुप वायुसेना के है,ग्रुप का नाम स्थान के नाम पर होते हैं ज्यादातर जिले के नाम पर जैसे कोल- बी यानि कोलकाता बी, ऐसा नाम कहीं कहीं होते हैं, अधिकांश जिला के नाम पर होते हैं, जैसे कि मुजफ्फरपुर ग्रुप । ग्रुप कमांडर बिग्रेडियर रेंक वाले होते हैं ,और ग्रुप के अन्दर बटालियन होते हैं , जिसका कमाडिंग आफिसर कर्नल होते हैं, बटालियन का नाम इस प्रकार के होते हैं , जैसे 31 बीं बंगाल बटालियन एनसीसी, उसके बाद बटालियन के अंदर बहुत सारा स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय आते हैं, जिसे कम्पनी कहते हैं, जैसे नरसिंहा दत्त कालेज कम्पनी नम्बर पांचवीं, जिसका कमांड ए. एन.ओ करते हैं
( Associate NCC Officer ) एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर करते हैं ,इनका भी रेंक होते हैं, :- लेफ्टिनेंट,कैप्टन
,मेजर एस. डी के लिए, और जे.डी के ए.एन.ओ के रेंक इस प्रकार होते हैं, थर्ड आफिसर, सेकेण्ड आफिसर, फर्स्ट आफिसर, और एन.सी.सी कैडेट का भी रेंक होता है,
सीनियर अन्डर आफिसर,(SUO), जूनियर अन्दर आफिसर
(JUO ), सारजेंट, कारपोरल, लान्सकारपोरल, और भी सीनियर डिवीजन के लिए, और जूनियर डिवीजन कैडेट के ये रेंक होते हैं , ट्रुप सार्जेन्ट, कारपोरल, लान्सकारपोरल ये रेंक इनके अच्छे गुणों पर मिलते हैं ।
इसमें भी कैडेट का अपना एक रेजिमेंटल नम्बर होते हैं , जैसे
WB17SDA112047 कैडेट रोशन कुमार झा,ये नम्बर राज्य के नाम का संकेत, उसके बाद वर्ष के संकेत होते हैं जैसे यहां पर 17 है यानि दो हजार सत्ररह का है, उसके बाद जो SD
एस.डी है इसका मतलब सीनियर डिवीजन,ये भी चारों भागों में बांटा गया है, स्कूल स्तर पर जो एनसीसी होते हैं , वहां के कैडेट्स को जे.डी (JD ) और जे.डब्लु (JW) कहते हैं, जे.डी मतलब जूनियर डिवीजन, और जे.डब्लु मतलब जूनियर विंग्स , लड़का कैडेट को जूनियर डिवीजन, और लड़की कैडेट को जूनियर विंग्स कहते है, इनका परीक्षण दो वर्षों का होता है, और इन्हें एक या दो वार्षिक कैम्प करना पड़ता है, इसके ये कैडेट्स A ए की परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं,
और कॉलेज व विश्वविद्यालय स्तरीय लड़का कैडेट को SD एस.डी यानि सीनियर डिवीजन और गर्ल्स कैडेट को SW एस.डब्लू यानि सीनियर विंग्स कहते हैं ।
और इनका तीन साल का कोर्स होता है, जिसमें तीन कैम्प शिविर करना पड़ता हैं, उसके बाद बी और सी की परीक्षा में शामिल होना पड़ता है
इसमें कैडेटों को आर्मी के जवानों पी आई स्टाफ साहब लोग,
छोटे-बड़े हथियारों खोलना जोड़ना सीखाते है, जैसे एल. एम. जी, मतलब 7.62 सेल्फ लोडिंग राइफल, एस. एल,. आर
7.62 लाइट मशीन गन आदि को खोलना जोड़ना सीखाते है, और कैडेट्स से .22 हथियार से फायरिंग करवाते हैं, और यहां से कैडेट्स को 26 जनवरी व 15 अगस्त के परेड पर दिल्ली तक राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तक मिलने का सोभाग्य इन्हें अपने प्रशिक्षण से प्राप्त होता है । और इन्हें यहां से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कैम्प में पर भी भेजते हैं।ये एनसीसी कैडेट दुर्गा पूजा व अन्य कार्यक्रम में पुलिस के साथ ड्यूटी करके प्रशासन की सेवा में हाथ बढ़ाते हैं, और वर्तमान में कोरोना जैसी महामारी में भारत स्काउट गाइड, सेंट जांन एम्बूलेंस, राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ साथ राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट्स भी
सहयोग कर रहे हैं । साहित्य की जय,एनसीसी की जय ,
जय हिन्द , जय भारत ।

✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता
15-05-2020 शुक्रवार 08:35
मो :- 6290640716 कविता :-16(31)

कविताएं रचनाएं :- ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳 Roshan Kumar Jha , রোশন কুমার ঝা
कविता :- 18(93) – Ncc
January 31, 2021

कविता :- 18(93) , Ncc
01/02/2021 , सोमवार

रोशन कुमार झा
রোশন কুমার ঝা
Roshan Kumar Jha
Reg no :- WB17SDA112047
Coy no :- 5
31 st Bengal Bn Ncc Fort William Kolkata-B , West Bengal & Sikkim
N.D.College , Howrah
N.C.C , राष्ट्रीय कैडेट कोर

[ Armed Forces
10 MARKS
Q. 1) खाली जगह भरें :-
(i) युद्ध के दौरान सर्वोच्च बहादुर पुरस्कार _____ है ।
उत्तर :- परमवीर चक्र/PVC

(ii) शांति के समय उच्चतम बलिदान पुरस्कार ____ है ।
उत्तर :- अशोक चक्र/AC

(iii) भारतीय सेना को ________ कमांड में विभाजित
किया गया है ?
उत्तर :- 7 कमांड में

(iv) ASC,AMC,EME,AEC आदि _______ है ?
उतर :- सहायक सेना/Supporting Arms

(v) भारतीय सैन्य अकादमी _____ जगह स्थित है ?
उत्तर :- देहरादून में

Q. 2) युद्ध लड़ने वाले भारतीय सेना के नाम लिखें :-
उत्तर :-
(i) Armered
(ii) Artillery
(iii) Mechanize Infantry
(iv) Area Air Defence ( AAD )
(v) Infantry

Q. 3) पूरा नाम लिखें :-
(i) ASC – Army Supply Corps
(ii) AMC – Army Medical Corps
(iii) AOC – Army Ordinance Corps
(iv) AEC – Army Education Corps
(v) EME – Electrical & Mechanical Engineer

Q. 4) खाली स्थान को भरें :-
(i) भारतीय सेना का सर्वोच्च पद ________ है ?
उत्तर :- जनरल

(ii) ______ सभी सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर हैं ?
उत्तर :- राष्ट्रपति

(iii) सेना मुख्यालय ________ में स्थित है ?
उत्तर :- दिल्ली में

(iv) NDA ________ में स्थित है ?
उत्तर :- खड़गवासला ( पुणे में )

(v) थल सेना अध्यक्ष का नाम ________ है ?
उत्तर :- जनरल मनोज मुकुंद मरवाने

(vi) रक्षा मंत्री का नाम _______ है ?
उत्तर :- श्री राजनाथ सिंह

Q. 5) सेना के किसी भी पांच सेवाओं का नाम लिखें ?
उत्तर :-
(i) ASC
(ii) AMC
(iii) AOC
(iv) AEC
(v) EME

Q. 6) भारतीय सेना द्वारा लड़े गए प्रमुख युद्ध आजादी के
बाद कौन-कौन से हैं ?
उत्तर :-
(i) 1947-1948 – काश्मीर विवाद
(ii) 1962 – (India-China) – हिमालय सीमा विवाद
(iii) 1965 – (India-Pak) – काश्मीर विवाद
(iv) 1971 – (India-Pak) – बांग्लादेश विभाजन
(v) 1999 – (कारगिल युद्ध) – सीमा विवाद

Q. 7) Optional Questions :-
(i) NCC ने कब अशोक चक्र/AC हासिल किया था ?
उत्तर :- 1965 में

(ii) कारगिल युद्ध कब हुआ था ?
उत्तर :- 1999 में

(iii) लड़ाई के दौरान का उच्च पदक है ?
उत्तर :- परमवीर चक्र/PVC
[: Introduction to Infantry Weapons & Equipment
( 15 Marks )

Q. 1) 1 Infantry Section में कौन-कौन सा हथियार

होता है ?

उत्तर :-

(i) 5.56 mm INSAS Rifle – 07

(ii) 5.56 mm INSAS LMG – 01

(iii) 84 mm RL – 01

(iv) 9 mm Pistol – 01

(v) 9 mm CMG – 01

Q. 2) राइफल की सफाई का सामान लिखें :-

उत्तर :- (i) चिंदी

(ii) पुल्थ्रू

(iii) तेल

(iv) गर्म पानी

(v) दरी

(vi) सूती कपड़ा

(vii) रॉड

(viii) बॉडी ब्रश

Q. 3) स्नैप शूटिंग से आप क्या समझते हैं ?

उत्तर :- स्नैप शूटिंग में कैडेट सभी पांचों शॉट फिगर

टारगेट-II पर 25 गज के दूरी से फायर करता है ।

प्रत्येक हिट के लिए 10 अंक दिया जाता हैं । इस

प्रकार अधिकतम अंक 50 होते हैं । इसमें गति की

अपेक्षा सटीक निशाना लगाने का अधिक महत्व

होता है ।

Q. 4) इन्फैंट्री में इस्तेमाल किए जाने वाले पांच हथियारों

का नाम लिखें ।

उत्तर :- (i) 5.56 mm INSAS Rifle

(ii) C.M.G

(iii) L.M.G

(iv) M.M.G

(v) R.L

(vi) 9 mm Pistol

(vii) D.S.R

(viii) 13 mm Mini Filiar Gun

Q. 5) रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :-

(a) 7.62 mm SLR की मारक छमता ________ है ।

(b) संगीन के साथ 7.62 mm SLR की लंबाई ______

होती है ।

(c) 7.62 mm SLR का वजन ________ है ।

(d) 7.62 mm SLR का प्रभावी रेंज ________ है ।

(e) 7.62 mm SLR की मैगजीन में राउंड ________

भरेे जाते हैं ।

(f) 7.62 mm SLR की ( Caliber ) कुत्तर ______ है ।

(g) 7.62 mm SLR में ________ खांचे होते हैं ।

(h) .22″ Rifle मैगज़ीन में भरने वाले अधिकतम राउंड

________ हैं ।

(i) .22 Rifle की Fire की सामान्य दर ________ राउंड

प्रति मिनट है ।

(j) 5.56 mm INSAS की Fire की स्थिति ______

और ______ है ।

(k) 7.62 mm LMG की अधिकतम सीमा Bipod पर

______ और Tripod पर _______ है ।

उत्तर:- (a) 1000 मीटर

(b) 1397 mm or 1130 mm

(c) 5.1 Kg

(d) 300 गज

(e) 20 राउंड

(f) 7.62

(g) 6

(h) 10 Rounds

(i) 5 Round/Minute

(j) 60 और 150 राउंड/मिनट

(k) 700 yds और 1000 yds

Q. 6) 7.62 mm SLR के Parts का नाम लिखें ।

उत्तर :-

(i) बैरल

(ii) मैगजीन

(iii) फोर हैंड गार्ड

(iv) पिस्टन ग्रीप

(v) पिस्टन

(vi) ट्रिगर

(vii) ट्रिगर गार्ड

(viii) गैस प्लग

(ix) कैरींग हैंडल

(x) बॉडी कवर

Q. 7) इन्फैंट्री में इस्तेमाल किए जाने वाले पांच हथियारों

का नाम लिखें ।

उत्तर :- (i) 5.56 mm INSAS Rifle

(ii) C.M.G

(iii) L.M.G

(iv) M.M.G

(v) R.L

(vi) 9 mm Pistol

(vii) D.S.R

(viii) 13 mm Mini Filiar Gun

Q. 8) भारतीय सेना के इन्फेंट्री ( पैदल सेना ) बटालियन

के दो बटालियन सपोर्ट वेपन ( हथियार ) के नाम

लिखें ‌।

उत्तर :-

(i) ATGM

(ii) 51 mm Mortar

(iii) 81 mm Mortar

(iv) Rocket Launcher
[: Map Reading
30 Marks

Q. 1) उत्तर के विभिन्न प्रकार लिखें :-

उत्तर :- (i) वास्तविक उत्तर – True North

(ii) चुंबकीय उत्तर – Magnetic North

(iii) मानचित्र का उत्तर – Grid North

Q. 2) कंपास के 10 भागों का नाम लिखिए ।

उत्तर :- (i) टंग

(ii) टंग नॉच

(iii) ग्लास विंडो

(iv) ग्लास प्रोटेक्टर

(v) हेयर लाइन

(vi) लीड

(vii) लूबर लाइन

(viii) सेटिंग वेन

(ix) कलैम्पिंग स्क्रू

(x) एरो हेड

(xi) डायल

(xii) रोटरी ग्लास

(xiii) आई होल

(xiv) थम्ब रिंग

(xv) रिंग नॉच

(xvi) डायरेक्शन मार्क

Q. 3) खाली स्थान भरें :-

(i) नक्शे पर असर ( Bearing ) _______ के माध्यम से मापा जाता है ।

उत्तर :- सर्विस प्रोटेक्टर

(ii) उपयोग किए गए मीटर के नक्शे का R.F ______ है ।

उत्तर :- 1/50,000

(iii) नक्शे पर लंबवत और छैतिज चलने वाली गुलाबी/लाल रेखाएं ________ रेखाएं हैं ।

उत्तर :- Grid/ग्रीड

(iv) रात में कंपास के बिना सही उत्तर ______ के माध्यम से पाया जा सकता है ।

उत्तर :- ध्रुव तारा/Pole Star

(v) मानचित्र पर खेती योग्य भूमि ____ में दिखाई जाती है

उत्तर :- पीला रंग/Yellow Colour

(vi) यदि असर ( Bearing ) 30 डिग्री है तो बैक असर ( Back Bearing ) ________ है ।

उत्तर :- 210°

(vii) एक पृथक पहाड़ी को ________ कहा जाता है ।

उत्तर :- Knoll

(viii) नक्शे पर ऊंचाई भूरे रंग की रेखाओं के माध्यम से दिखाया जाता है जिसे ________ कहते हैं ।

उत्तर :- Countour

(ix) मानचित्र पर दूरी _____ के माध्यम से मापा जाता है।

उत्तर :- Service Protractor

(x) पहाड़ी का सबसे ऊपर हिस्सा है ।

उत्तर :- Peak/चोटी

(xi) सही उत्तर और चुंबकीय उत्तर के बीच अंतर ____ है

उत्तर :- M.V ( Magnetic Variation )

Q. 4) नक्शा पढ़ने के क्या फायदे हैं ? Or/ मानचित्र से आप क्या जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ?

उत्तर:- (i) अपनी पोजीशन मालूम करना

(ii) दुश्मन का पोजीशन और दूरी मालूम करना

(iii) बिना किसी ऑब्जेक्ट पर गए उसके भौगोलिक स्थिति का पता लगाना

(iv) किसी भी इलाके की जानकारी हासिल करना

(v) किसी भी स्थान का आगे और पीछे की डिग्री मालूम करना

(vi) भूमि के विभिन्न स्वरुप को ज्ञात कर सकते हैं

(vii) मार्च करने के लिए उचित रास्ते का चुनाव

(viii) दो स्थानों की परस्पर दृष्टिगोचरता

(ix) विशेष रुप से युद्ध के समय गतिविधियों की योजना बना सकते हैं ।

Q. 5) ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम ( GPS ) क्या है ?

उत्तर:- यह उपग्रहों और प्रापक यंत्रो की एक प्रणाली है जो लोगों और उपकरणों को पृथ्वी पर उनकी उपस्थिति की सटीक जानकारी उपलब्ध करवाती है सामान्य GPS परिचालन प्रणाली में 24 उपग्रहों का प्रयोग होता है जो 12 घंटे में पृथ्वी की परिक्रमा पूरी करते हैं ।

Q. 6) रात और दिन में उत्तर दिशा कैसे ज्ञात करेंगे ?

उत्तर:-

रात में दिन में

(i) तारों द्वारा (i) घड़ी विधि

(ii) ईदगाह (ii) सूर्य विधि

(iii) मस्जिद (iii) पेड़ के पत्तों द्वारा

(iv) जीपीएस द्वारा

(v) कंपास द्वारा

Q. 7) पारंपरिक साईन/हथियार प्रतीक चिन्ह बनाएं :-

(a) मंदिर

(b) ईदगाह

(c) किला

(d) चर्च

(e) बिजली का तार

(f) मस्जिद

(g) LMG

(h) MMG

(i) HMG

(j) 51 इंच मोटर

उत्तर:- ( इन सबका उत्तर किताब से याद कर लीजिएगा या अपने PI Staff से पूछ लीजिएगा )

Q. 8) मिलिट्री संकेत बनाइए :-

(a) सर्वे ट्री

(b) ब्रिज

(c) बटालियन मुख्यालय

(d) एलएमजी

(e) इन्फेंट्री प्लाटून

उत्तर:- ( इन सबका उत्तर किताब से याद कर लीजिएगा

या अपने PI Staff से पूछ लीजिएगा )

Q. 9) नेविगेशन पार्टी की संरचना क्या है ?

उत्तर:- संरचना इस प्रकार होती है –

(i) गाइड – यह एक चमकीली छड़ी और सेट कंपास लेकर सबसे आगे चलता है

(ii) सहायक गाइड – यह पीठ पर सफेद कपड़ा बांधकर गड्ढे और नाले की गहराई मापने वाली छड़ी लेकर दूसरे स्थान पर चलता है ।

iii) रिकॉर्डर- यह एक अन्य कंपास और जेब में कंकड़ लेकर चलता है जिन्हें यह दूरी मापने में प्रयोग करता है

(iv) स्काउट्स – सबसे पीछे स्काउट चलते हैं जिनकी संख्या मार्ग में किए जाने वाले कार्यों के अनुसार 2 से लेकर 4 तक होती है ।

Q. 10) वैकल्पिक प्रश्न/Optional Questions :-

(i) कंपास में कितने डिग्री तक पढ़ा जा सकता है ?

उत्तर :- 0° से 360° तक

(ii) PO का अर्थ है ?

उत्तर :- Post Office

(iii) LG का अर्थ है ?

उत्तर :- Landing Ground

(iv) मानचित्र पर रोड को दर्शाने के लिए किस रंग का प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर :- लाल रंग का
[: Q. 5) दूरी असल से ज्यादा कब दिखाई देता है ?

उत्तर :-

(i) कम प्रकाश का होना

(ii) सूर्य देखने वाले के सामने हो

(iii) घाटी से होकर देखना

(iv) लक्ष्य का आकार जब निकट की वस्तु से छोटा हो

(v) जब देखने वाला ऊपर से नीचे देख रहा हो

(vi) देखने वाले तथा लक्ष्य के बीच उठी हुई जमीन हो

Q. 6) दूरी असल से कम कब दिखाई देता है ?

उत्तर :-

(i) जब सूर्य देखने वाले के पीछे हो

(ii) लक्ष्य का आकार जब निकट की वस्तु से बड़ा हो

(iii) देखने वाले तथा लक्ष्य के बीच दबी हुई जमीन हो

(iv) जब देखने वाला नीचे से ऊपर की तरफ देख रहा हो

(v) अधिक प्रकाश का होना

Q. 7) जमीन विवरण के लिए प्रक्रिया क्या है ? उत्तर :- (i) Fore Ground

(ii) Middle Ground

(iii) Near Ground

Q. 8) पेट्रोल के विभिन्न प्रकार के बारे में लिखें :-

उत्तर:- यह दो प्रकार का होता है :-

(a) रेकी पेट्रोल

(i) दुश्मन की स्थिति तैयारी और इरादों की जानकारियां एकत्र करना

(ii) दुश्मन की पहचान भौगोलिक और तकनीकी जानकारी एकत्र करना

(iii) दुश्मन की प्रवृत्ति और प्रकृति के विषय में जानकारी एकत्र करना

(b) प्रोटेक्टिव पेट्रोल/बचाव पेट्रोल

(i) दुश्मन के पेट्रोल को अपनी सेना और क्षेत्र की जानकारी एकत्र करने से रोकना

(ii) दुश्मन के आगमन की पूर्व सूचना भेजना और शत्रु को उलझा रखना

(iii) अस्वामिक भूमि ( No Man’s Land ) पर अपना अधिकार बनाए रखें

Q.9) फील्ड क्राफ्ट एवं बैटल क्राफ्ट को विस्तार से लिखें ।उत्तर:- लड़ाई में कामयाबी हासिल करने के लिए FC के बारे में जानना जरुरी है , अपनी हरकत को दुश्मन से छुपा कर , दुश्मन के नजदीक पहुंचकर इलाके के मुताबिक अपने शरीर एवम् , इक्विपमेंट को उसी प्रकार कैमोफ्लाइज किया जाए और हर क्षेत्र में कैमोफ्लाइज करने से पहले चंदी एक बात को ध्यान में रखना चाहिए ; इलाके के मुताबिक जैसे :-

(i) स्थानीय इलाके में रेत का ध्यान रखना (ii) बर्फ के इलाके में बर्फ का (iii) जिस इलाके में घने जंगल हो वहां पर घांस या हरे पत्ते का इस्तमाल किया जाता है

BC से लाभ :- (i) जमीनी निशानों का बयान

(ii) Field Signal

(iii) प्लाटून फॉर्मेशन इत्यादि
[/ Obstacle training
( 05 Marks )

Q. 1) कोई चार बाधाओं के नाम लिखिए :-

उत्तर :-

(i) Straight Balance

(ii) High Jump

(iii) Gate Vault

(iv) Double Stride Jump

(v) Zig-Zag Balance

(vi) Right Hand Vault

(vii) Left Hand Vault

(viii) Ramp

(ix) Clear Jump

(x) Straight Balance

Q. 2) Optional Questions :-

(i) ऑब्सटिकल दीवार की लंबाई और चौड़ाई है ?

उत्तर :- 6 × 12 feet

(ii) ऑब्सटिकल बाधाएं लगभग एक बाधा से दूसरे बाधा की दूरी कितनी होती है ?

उत्तर :- लगभग 30 फुट

(iii) ऑब्सटिकल प्रशिक्षण में सामान्यतः कितनी बाधाएं रहती है ?

उत्तर :- 10 बाधाएं

Q. 3) NCC Cadets के लिए बाधा प्रशिक्षण देने के उद्देश्य/लाभ क्या है ?

उत्तर :-

(i) कैडेट्स का चारित्रिक विकास होता है ।

(ii) कैडेट्स में कष्ट सहने की क्षमता का विकास होता है ।

(iii) कैडेट्स में धैर्य,सहिष्णुता और साहस की भावना

जागृत होती है ।

(iv) कैडेट्स में अनेक मानवीय गुणों का विकास होता है ।

(v) कैडेट्स में टीम भावना और नेतृत्व के गुणों का

विकास होता है ।

(vi) कैडेट्स के व्यक्तित्व का विकास होता है ।

(vii) कैडेट्स में सहयोग की भावना का विकास होता है

(viii) कैडेट्स के मन का विकास होता है और विचारों में

खुलापन आता है ।

[ Field craft and battle craft
( 25 Marks )

Q 1) दूरी अनुमान लगाने के किन्ही पांच विधि को लिखें :-

उत्तर:-

(a) इकाई का तरीका

(b) दिखाई का तरीका

(c) सेक्शन का औसत विधि

(d) की रेंज विधि

(e) ब्रेकेटिंग विधि

(f) हाविंग विधि

Q. 2) चीजें क्यों दिखाई देती है ?

उत्तर:- 6 S और 1 M के सही-सही इस्तेमाल न करने से चीजें दिखाई देती है :-

(i) Shape

(ii) Shadow

(iii) Shine

(iv) Surface

(v) Spacing

(vi) Silhouette

&

(i) Movement

Q. 3) सेक्शन फॉर्मेशन के पांच प्रकार बताएं :-

उत्तर:- (i) File Formation

(ii) Single File Formation

(iii) Diamond Formation

(iv) Spear-Head Formation

(v) Aero-Head Formation

(vi) Extended Line Formation

Q. 4) खाली जगह भरें :-

(i) ________ जमीन और हमारे लाभ के लिए हथियार का उपयोग करने की कला है ।

उत्तर :- FC ( Field Craft )

(ii) फोर ग्राउंड ________ गज की दूरी पर है ।

उत्तर :-

(iii) जब पहाड़ी की तलाश होती है तो दूरी ____ होती है

उत्तर :- वास्तविक से ज्यादा

(iv) जब जमीन खुली हथेली के साथ कोण मापने ______ और बंद मुट्ठी उपाय ________ ।

उत्तर :- 19° और 8°
[Health and Hygiene
(30 Marks)

Q. 1) खाली जगह भरें :-

(i) रेबीज ________ के काटने के कारण होता है ?

उत्तर :- कुत्ते के

(ii) DTL _______ का अर्थ होता है ?

उतर :- Deep Trench Latrine

(iii) RMO ________ होता है ?

उत्तर :- Regimental Medical Officer

(iv) एक स्वस्थ और सामान्य व्यक्ति के दिल की धड़कन

________ प्रति मिनट होता है ?

उत्तर :- 72 बार

(v) AIDS के लिए रक्त जांच ________ होता है ?

उत्तर :- HIV

Q. 2) पांच जलजनित रोगों के नाम लिखें :-

उत्तर :-

(i) पेचिस

(ii) पीलिया

(iii) अतिसार

(iv) अल्सर

(v) एलर्जी

(vi) बुखार

Q. 3) AIDS का पूरा रुप लिखिए,इसके होने के मुख्य

कारण बताएं ?

उत्तर :-

Acquired Immune Difficiency Syndrome

कारण :-

(i) असुरक्षित यौन संबंध

(ii) HIV संक्रमित रक्त लेने से

(iii) HIV संक्रमित सुई लेने से

(iv) HIV संक्रमित माता के शिशु पैदा करने से

(v) HIV संक्रमित ब्लेड से दाढ़ी बनाने से

Q. 4) आप कैसे रसोईघर की स्वच्छता सुनिश्चित करेंगे ?

उत्तर :-

(i) बर्तन को गर्म पानी से धो कर रखेंगे

(ii) बने हुए भोजन को ढ़क कर रखेंगे

(iii) रसोई में काम करने वाले व्यक्ति को कोई बीमारी

नहीं होनी चाहिए

(iv) बचे हुए सब्जी के छिलके आदि को डस्टबिन में

डालेंगे

(v) रसोई में काम करने वाले व्यक्ति को हर महीने

मेडिकल जांच करानी चाहिए

(vi) रसोई घर की रोजाना अच्छी तरह सफाई करनी

चाहिए

(vii) रसोईघर के आस-पास पानी जमा नहीं होने देंगे

Q. 5) जोड़ी मिलाएं :-

(i) INJ. Rabiees (a) Polio

(ii) INJ. Tab (b) Rabiees

(iii) INJ. Hepatitis (c) Typhoid

(iv) INJ. TT (d) Hepatitis B

(v) INJ. Polio (e) Tetnas

उत्तर :-

(i) ——– (b)

(ii) ——– (c)

(iii) ——– (d)

(iv) ——– (e)

(v) ——– (a)

Q. 6) सांप काटने के लिए प्राथमिक चिकित्सा लिखें ?

उत्तर :-

(i) सांप काटे व्यक्ति का मनोबल बढ़ाएं

(ii) काटे हुए स्थान के ऊपर रस्सी से कसकर बांध दें

(iii) काटे हुए स्थान को ब्लेड से चिरा लगाकर विषाक्त खून

निकाल दें

(iv) सांप काटे व्यक्ति को जल्दी से निजी अस्पताल ले

जाएं

Q. 7) खाली स्थान को भरें :-

(i) मानव शरीर ________ हड्डियों से बना है ?

उत्तर :- 206

(ii) मानव खोपड़ी ________ बचाता है ?

उत्तर :- मस्तिष्क

(iii) हृदय ________ छाती पर स्थित है ?

उत्तर :- बाएं

(iv) तंत्रिका तंत्र ________ और ________ अंग है ?

उत्तर :- मस्तिष्क और सुषुम्ना

Q. 8) मलेरिया के प्रकोप को रोकने के लिए आप क्या

निवारक उपाय करेंगे ?

उत्तर :-

(i) अपने आसपास जल जमा नहीं होने देंगे

(ii) जमे पानी पर केरोसिन/DDT का छिड़काव करेंगे

(iii) साफ-सफाई का ख्याल रखेंगे

(iv) खिड़कियों में जाली लगाएंगे

(v) सोते वक्त मछरदानी लगाएंगे

(vi) Odomash,All Out,Good Night Fast Card

इत्यादि का इस्तेमाल करेंगे ।

Q. 9) पानी की शुद्धिकरण के पांच तरीकों को लिखें ?

उत्तर :-

(i) उबालकर —– Boiling

(ii) प्यूरीफायर द्वारा —– Filtration

(iii) क्लोरिनिकरण द्वारा —– Chlorinisation

(iv) अवसादन द्वारा —– Sedimentation

(v) आसवन द्वारा —– Distillation

Q. 10) योगासन के कोई छ: आसन के बारे में लिखें ?

उत्तर :-

(i) सूर्य नमस्कार

(ii) श्वासन

(iii) त्रिकोणासन

(iv) चक्रासन

(v) शीर्षासन

(vi) सर्वांगासन

Q. 11) प्राथमिक उपचार से क्या समझते हैं ?

उत्तर :-

किसी भी आक्समिक घटना या रोग से पीड़ित होने

वाले व्यक्ति की डॉक्टर के पहुंचने या अस्पताल ले जाने से

पहले तक दी गई चिकित्सा को प्राथमिक उपचार कहते हैं

Q. 12) प्राथमिक उपचार के पांच उपाय लिखें ?

उत्तर :- अपने PI Staff से पूछ लें ।

Q. 13) बैंडेज कितने प्रकार का होता है नाम लिखें ?

उत्तर :-

(i) रोलर बैंडेज

(ii) क्रेप्स बैंडेज

(iii) टी बैंडेज

(iv) सस्पेंसरीज बैंडेज

(v) फिल्ड पट्टी

(vi) स्पाइका पट्टी

(vii) अष्टाकार पट्टी

(viii) उल्टे पेंच की पट्टीl
Disaster Management – 15 Marks

👇👇👇👇👇👇

Q. 1) Fire Fighting दलों के नाम लिखें :-

उत्तर :-

(i) Fire Fighting Party – यह आग बुझाती है

(ii) Fire Picketing Party – बाहरी व्यक्तियों को

अंदर जाने से रोकती है

(iii) Fire Solvage Party – जले हुए सामान को बाहर

निकालती है

(iv) Reserve Party – तीनों में से किसी भी पार्टी को

जरूरत पड़ने पर मदद करती है

Q. 2) आपदा के दौरान आवश्यक सेवाओं को बनाए रखने में एनसीसी कैडेट की भूमिका के बारे में लिखें ?

उत्तर :-

(i) पूर्व चेतावनी

(ii) आपदा के दौरान शेल्टर की व्यवस्था

(iii) पीड़ित व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना

(iv) प्राथमिक उपचार देना

(v) मनोबल बढ़ाना

(vi) सुरक्षा तथा गस्ति देना

(vii) टेलीफोन सुविधा उपलब्ध कराना

(viii) भोजन एवं दवा वितरण

Q. 3) खाली स्थान को भरें :-

(i) भूकंप ________ में मापा जाता है ।

उत्तर :- रिक्टर में ( Richter )

(ii) आपदा _____ प्रकार के होते हैं _____और _____

उत्तर :- दो प्रकार के (i) प्राकृतिक और (ii) मानव निर्मित

(iii) NDRF का मतलब ________ है ।

उत्तर :- National Disaster Response Force

Q. 4) प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाएं कौन सी हैं

उत्तर :-

प्राकृतिक आपदाएं :-

(i) भूकंप

(ii) चक्रवात

(iii) बाढ़

(iv) सुनामी

(v) सुखा

मानव निर्मित आपदाएं :-

(i) एक्सीडेंट

(ii) युद्ध

(iii) बम विस्फोट

(iv) आतंकवाद

(v) जातिवाद

(vi) दंगा/भ्रष्टाचार

Q. 5) फुल फॉर्म लिखें :-

(i) NEC – Non Electric Code

(ii) NDMA – National Disaster Management

Authority

(iii) NDRF – National Disaster Response

Force

(iv) NIDM – National Institute Of Disaster

Management

Q. 6) प्राकृतिक/अन्य आपदाओं के प्रमुख प्रभाव क्या हैं

उत्तर :-

(i) जल क्षति

(ii) सार्वजनिक स्वास्थ्य

(iii) बिजली की समस्या

(iv) पर्यावरण की समस्या

(v) माननीय मुद्दे

(vi) बुनियादी ढांचे की समस्या

Q. 7) आग क्या है और अग्निशमन के उपकरणों के नाम लिखिए ?

उत्तर :-

आग दहनशील पदार्थों का तीव्र ऑक्सीकरण है,जिससे

उष्मा,प्रकाश और अन्य अनेक रासायनिक प्रतिकारक

उत्पाद जैसे कार्बन डाइऑक्साइड और जल उत्पन्न होते

हैं ।

Equipment/उपकरण :-

(i) Fire Extinguisher

(ii) Fire Hydrant

(iii) Fire Blanket

(iv) Deluge Gun

(v) Check Value

(vi) Portable Water Tank

(vii) Skid Unit

(viii) Fog Nozzle

(ix) Hard Suction

(x) Hose

(xi) Escape Chute

(xii) Steam Pumper

(xiii) Hook Ladder

(xiv) Cutting Extinguisher
Environment Awareness
&

Community Development

( 20 Marks )

Q. 1) प्रदुषण के प्रकार लिखें :-

उत्तर:- (i) वायु प्रदूषण

(ii) जल प्रदूषण

(iii) ध्वनि प्रदूषण

(iv) मृदा प्रदूषण

Q. 2) ग्रीन हाउस (Green House) प्रभाव क्या है ?

उत्तर :-

(i) यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है

(ii) ग्रह या उपग्रह के वातावरण में मौजूद तापमान को

उपेक्षाकृत अधिक बनने में मदद करती है ।

(iii) यदि ग्रीन हाउस प्रभाव नहीं होता तो पृथ्वी पर जीवन

नहीं होता ।

(iv) इसके प्रभाव को बचाने के लिए वृक्ष अधिक से

अधिक मात्रा में लगाना जरुरी है ।

Q. 3) प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में NCC की भूमिका

क्या है ?

उत्तर :-

(i) पर्यावरण जागरुकता अभियान चलाकर

(ii) वृक्षारोपण अभियान चलाकर

(iii) जल संरक्षण और कचरे का सही निपटान करके

(iv) अपने आस-पड़ोस,मित्र,परिवारजनों के लिए

मार्गदर्शक शक्ति बनकर

(v) लोगों को इस गंभीर समस्या के विषय में जागरुक

करके

Q. 4) सही या गलत लिखें :-

(i) बंदीपुर जंगली अभ्यारण तमिलनाडु राज्य में स्थित है-

उत्तर :- गलत ( कर्नाटक में )

(ii) दाभोल विद्युत परियोजना का असम राज्य में है ?

उत्तर :- गलत ( महाराष्ट्र में )

(iii) ओजोन छिद्र के कारण ग्लोबल वार्मिंग का कारण

होता है ?

उत्तर :- सही

(iv) अलमाटी बांध U.P में स्थित है ?

उत्तर :- गलत ( कर्नाटक में )

(v) किरण बेदी एक प्रसिद्ध पर्यावरण विद है ?

उत्तर :- सही

Q. 5) रेन वाटर हार्वेस्टिंग से आप क्या समझते हैं ?

उत्तर:- वर्षा के जल को किसी खास माध्यम से संचय

करने की प्रक्रिया को वर्षा जल संचयन कहा जाता

है । विश्व भर में पेयजल की कमी एक संकट बनती

जा रही है । इसका कारण पृथ्वी का जलस्तर का

लगातार नीचे जाना भी है । इसके लिए वर्षा के

जल जो सागर में मिल जाता है उसका संचयन और

पुनर्भरण किया जाना आवश्यक है,ताकि भूजल

संसाधनों का संवर्धन हो पाये ।

Q. 6) पर्यावरण गिरावट के प्रभाव क्या है ?

उत्तर :-

(i) कृषि पर प्रभाव

(ii) ग्रीन हाउस पर प्रभाव

(iii) पेड़-पौधों का विलुप्त होना

(iv) चर्म रोग का बढ़ना

(v) आपदाओं में बढ़ोतरी

(vi) ऑक्सीजन की कमी

(vii) मनुष्य,जीव-जंतुओं के स्वास्थ्य पर प्रभाव

(viii) नदियों का जल दूषित होना

Q. 7) कुछ पौधे और पशुओं की प्रजातियों के विलुप्त होने

के मुख्य कारण क्या है ?

उत्तर :-

(i) जलवायु परिवर्तन

(ii) छमता से अधिक दोहन

(iii) मृदा अपरदन

(iv) मानवकृत आपदा

(v) निजी लाभ हेतू गैरकानूनी शिकार

(vi) जनसंख्या में लगातार वृद्धि

(vii) अनावश्यक प्रदूषण

Q. 8) निम्नलिखित पर लघु नोट लिखें :-

उत्तर:-

(a) पर्यावरण :- वनस्पतियों,प्राणियों,मानव जाति सहित

सभी सजिवों और उनसे संबंधित भौतिक

परिसर को पर्यावरण कहते हैं

पर्यावरण के दो प्रकार होते हैं :-

(i) भौतिक पर्यावरण

(ii) जैविक पर्यावरण

(b) ओजोन परत :- ओजोन परत पृथ्वी के धरातल से

20-30 किलोमीटर की ऊंचाई पर

वायुमंडल के समताप मंडल क्षेत्र में

बहुत पतला सा आवरण है l वायुमंडल

के आयतन के संदर्भ में लगभग 10

PPM है l यह ओजोन परत पर्यावरण

की रक्षक है । सूर्य की पराबैंगनी

किरणों को पृथ्वी पर आने से रोकती है

(c) ग्रीन हाउस प्रभाव :- यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है

जिसके द्वारा किसी ग्रह या

उपग्रह के वातावरण को संतुलित

किया जाता है

इसके निम्न कार्य हैं:-

(i) चर्म रोग होने से बचाता है

(ii) पृथ्वी के वातावरण को संतुलित रखता है

(iii) ग्रीन हाउस प्रभाव के कारण ही पृथ्वी पर जीवन

संभव है

(d) कचरा प्रबंधन :- संसाधन पुनर्चक्रण/कचरा के काम में

प्रयोग की जाने वाली सामग्री का संग्रह

है । यह शब्द उस सामग्री को इंगित

करता है जो मानव गतिविधियों से

बनती है और इसलिए किया जाता है

ताकि मानव पर उसके स्वस्थ

पर्यावरण या सौंदर्यशास्त्र पर इसका

प्रभाव कम हो । यह संसाधन

निकालने के लिए भी होता है :-

ठोस,तरल,गैस,रेडियोधर्मी पदार्थ ।।

(e) ऊर्जा संरक्षण :- किसी काम को करने के लिए ऐसी

विधि या प्रक्रम का पालन करना कि

वह काम पूरा होने में कम ऊर्जा

लगे,इसे ही ऊर्जा संरक्षण करना कहते

हैं ।
[06Social Awareness & Community Development

30 Marks

👇👇👇👇👇👇

Q. 1) NCC कैडेट द्वारा किए जानेवाले सामाजिक सेवाएं क्या है ?

उतर :-

(i) रक्तदान

(ii) वृक्षारोपण

(iii) स्वच्छता अभियान

(iv) प्रौढ़ शिक्षा

(v) जागरुकता रैली

( कुरीतियों के खिलाफ नशा मुक्त अभियान, दहेज निवारण,बाल विवाह इत्यादि )

Q. 2) फुल फॉर्म लिखें :-

(i) AIDS – Acquired Immuno Difficiency

Syndrome

(ii) PMGSY – Pradhan Mantri Gram Sadak

Yojna

(iii) NGO – Non Government Organization

(iv) NREGA – National Rural Employment

Guarantee Act

(v) IAY – Indira Aawas Yojna

Q. 3) एड्स का मुख्य कारण क्या है ?

उतर :-

(i) असुरक्षित यौन संबंध

(ii) HIV संक्रमित रक्त लेने से

(iii) HIV संक्रमित सुई लेने से

(iv) HIV संक्रमित माता के शिशु पैदा करने से

(v) HIV संक्रमित ब्लेड से दाढ़ी बनाने से

Q. 4) Multiple Choice Questions

(i) दहेज प्रथा के विरुद्ध अधिनियम कब बनाया गया ?

उत्तर – 1961 में

(ii) रक्तदान करने हेतु न्यूनतम उम्र क्या है ?

उतर :- 18 वर्ष

(iii) HRD का मतलब है :-

उत्तर :- Human Resource Development

(iv) कन्या विवाह हेतु न्युनतम आयु :-

उत्तर :- 18 वर्ष

(v) HIV का मतलब है :-

उत्तर :- Human Immuno Difficiency Virus

(vi) मताधिकार करने हेतु न्यूनतम आयु क्या है ?

उतर :- 18 वर्ष

(vii) नरेगा को मनरेगा के रूप में नाम कब दिया गया था

उतर :- 2009 में

Q. 5) परिवार नियोजन क्या है ?

उत्तर :- जिस तरह से हमारे देश में जनसंख्या की वृद्धि हो

रही है, वह अत्यधिक दुखदाई है :-

(i) परिवार नियोजन कार्यक्रम का व्यापक प्रचार किया

जाए ।

(ii) बच्चों की आयु में अंतर रखने हेतु परिवार नियोजन

संबंधी सामग्री अपनाना चाहिए ।

(iii) बाल-विवाह एवं बहु-विवाह कुप्रथा पर रोक लगाई

जाए ।

(iv) अधिक बच्चों को जन्म देने वाले माता पिता को

हतोत्साहित किया जाए ।

Q. 6) जोड़ी मिलाएं :-

(i) पारा जंपिंग (a) दार्जिलिंग

(ii) माउंटेनियरिंग इंस्टिट्यूट (b) मच्छर

(iii) रक्त समूह (c) A,B,AB & O

(iv) डेंगू (d) 5 जून

(v) पर्यावरण दिवस (e) आगरा

(vi) दहेज प्रथा (f) गुटखा

(vii) एड्स (g) नो पार्किंग

(viii) कैंसर (h) रेडियो

(ix) T (i) असुरक्षित यौन संबंध

(x)HAM (j) 1961

उत्तर :- (i) ——– (e)

(ii) ——– (a)

(iii) ——– (c)

(iv) ——– (b)

(v) ——– (d)

(vi) ——– (j)

(vii) ——– (i)

(viii) ——– (f)

(ix) ——– (g)

(x) ——– (h)

Q. 7) NCC Cadets अतंकवाद के विरुद्ध ऑपरेशन में कैसे सहायता करेंगे ?

उत्तर :-

(i) आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले तत्वों को चिन्हित

करके प्रशासन को बताकर ।

(ii) आतंकवाद के विरोध जागरुकता रैली निकालकर ।

(iii) आतंकवाद से होने वाले नुकसान तथा मौलिक कर्तव्य

बताकर ।

(iv) लोगों को किसी के बहकावे में ना आने की सलाह

देकर ।

(v) सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में लोगों को

बताकर ।

(vi) लोगों को शिक्षा के प्रति जागरुक करके ।

Q. 8) NGO के प्रकार क्या है ?

उत्तर :- यह चार प्रकार का होता है —

(i) INGO – अंतर्राष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन

(ii) BINGO – व्यपार उन्मुख अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी

संगठन

(iv) RINGO – धार्मिक अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन

(v) ENGO – पर्यावरणीय गैर-सरकारी संगठन

Q. 9) सड़क एवं रेल यात्रा के दौरान सुरक्षा के क्या उपाय करते हैं ?

उत्तर :- सड़क यात्रा

(i) जेब्रा क्रॉसिंग का इस्तमाल करें ।

(ii) Sub-Way का इस्तमाल करें,जो सड़क के नीचे से

बना रहता है ।

(iii) Overhead Bridges का इस्तेमाल करें ।

(iv) Traffic Signals का ध्यान रखें।

(v) सड़क दौड़कर पार न करें ।

रेल यात्रा

(i) रेल यात्रा के दौरान टिकट अवश्य लें ।

(ii) समय से स्टेशन पहुंचे ।

(iii) रेलगाड़ी पूरी तरह रुक जाए तभी चढ़े ।

(iv) बीच रास्ते में उतरने का प्रयास न करें ।

(v) रेलगाड़ी की खिड़की अथवा दरवाजे से शरीर का कोई

अंग बाहर ना निकलें ।

(vi) महिलाओं,बच्चों,बुढो़,दिव्यांगो आदि को सीट दें ।

(vii) यात्रा के दौरान पूरी तरह सतर्क रहें ।

Q. 10) देश के पांच बड़े समाजिक समस्याओं को लिखें ?

उत्तर :-

(i) भ्रष्टाचार

(ii) बेरोजगारी

(iii) शिक्षा

(iv) गरीबी

(v) जातिवाद

(vi) बढ़ती जनसंख्या

(vii) लिंग भेद

(viii) बीमारियां व कुपोषण

(ix) गंदी राजनीति/Poor Politics

Q. 11) संक्षिप्त टिप्पणी लिखें :-

(i) आधार :-

(ii) स्टार्ट-अप इंडिया :-

(iii) भीम एप :-

Q. 12) HIV संक्रमण से बचने के उपाय लिखें :-

उत्तर :-

(i) असुरक्षित यौन संबंध से बचें,निरोध का प्रयोग करें

(ii) सुई लेते समय हमेशा नई सीरीज का ही प्रयोग करें

(iii) दाढ़ी बनाने के लिए हमेशा नए ब्लेड का ही प्रयोग करें

(iv) शरीर में खून चढ़ाने से पहले उस खून की जांच कराएं

Q. 13) पांच आतंकवादी संगठनों के नाम लिखो :-

उत्तर :-

(i) ISIS

(ii) तालिबान

(iii) बोको हरम

(iv) वुदो

(v) वुल्फा

(vi) जैश-ए-मोहम्मद

(vii) अलकायदा

(viii) लश्कर-ए-तैयबा

(ix) हिजबुल मुजाहिद्दिन

(x) तहरीके तालिबान
: Adventure Activities

20 Marks

Q. 1) जोड़ी मिलाएं :-

(i) ट्रेकिंग कैंप (a) जंपिंग

(ii) पर्वतारोहण (b) दिल्ली

(iii) पैरा सेलिंग (c) YEP

(iv) RDC (d) HMI , दार्जिलिंग

(v) Youth Exchange (e) पैदल चलना

Program

उत्तर :- (i) ——– (e)

(ii) ——– (d)

(iii) ——– (a)

(iv) ——– (b)

(v) ——– (c)

Q. 2) NCC में किए चार साहसिक गतिविधियों के नाम

लिखें ?

उत्तर :-

(i) Trekking

(ii) Mountaineering

(iii) Rock-climbing

(iv) Para Sailing

(v) Slithering

(vi) Cycle & Motor Cycle Expedition

(vii) Para Jumps

(viii) Water Rafting

Q. 3) चार स्लीदरिंग उपकरणों के नाम लिखें :-

उत्तर :-

(i) Rope

(ii) Gloves

(iii) Screw Carabineer

(iv) Auto Lock Carabineer

(v) Full Body Harness

(vi) Jhumar

(vii) Figure Of Eight

(viii) Single Pulley

Q. 4) ट्रेकिंग के लिए क्या-क्या सामान जरुरी है ?

उत्तर :-

(i) एंबुलेंस

(ii) वाटर Camper/ग्लास

(iii) रुट चार्ट

(iv) मेगा फोन

(v) रेड फ्लैग

(vi) बैनर

(vii) सिटी

Q. 5) NCC में साहसिक गतिविधियों के उद्देश्य क्या है ?

उत्तर :-

(i) कैडेट्स में साहस तथा सहवर्ग की भावना का

विकास करना

(ii) नेतृत्व के गुणों का विकास करना

(iii) साहसिक प्रशिक्षण के प्रति आत्मविश्वास पैदा करना

(iv) कैडेट में टीम भावना का विकास करना

(v) कैडेट्स में लक्ष्य प्राप्त करने हेतु जोखिम उठाने का

विकास करना

(vi) Cadets में अनुशासन की भावना का विकास करना

Q. 6) रॉक क्लाइंबिंग के लिए इस्तेमाल में आने वाले दो

प्रकार के रस्सियों के बारे में लिखें ?

उत्तर :-

(i) Dynamic Rope

(ii) Static Rope

Q. 7) साहसिक गतिविधियों की योजना बनाते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?

उत्तर :-

(i) अभियान संबंधी जानकारी एकत्र करें

(ii) वित्तीय बाधाओं को हल करें

(iii) मार्गो वह ठहरने के स्थान का चुनाव करें

(iv) Cadets की संख्या निर्धारित करें

(v) योग्य कैडेटों का चुनाव करें

(vi) कैडेटो के मानकों के संपर्क में रहें

(vii) नागरिक व सैन्य अधिकारियों के संपर्क में रहें

(viii) पूर्व अभियानों में आई समस्याओं के तर्कसंगत हल

ढूंढे ।

Q. 8) Cycle यात्रा के दौरान क्या योजना बनाते हैं एवं

उम्मीद करते हैं ?

उत्तर:-

(i) सबसे पहले Root March Chart बनाना

(ii) Cycle Riders को Medically Fit होना चाहिए

(iii) Cycle और उसके Spare Parts का सही

Condition होना चाहिए

(iv) लोगों की संख्या के मुताबिक Road पे Formation

का ध्यान रखना

(v) बीच में विश्राम और जलपान करने की जगह

सुनिश्चित करना

(vi) प्रशासन से लिखित लिखित रूप से अनुमति लेना

(vii) बीच रास्ते में पड़ने वाले तमाम Resources जैसे

NCC की बटालियन,NSS,पुलिस स्टेशन इत्यादि

को सूचित करना

[: Personality Development & Leadership

70 MARKS

👇👇👇👇👇👇

1. जोड़ी मिलाएं :-

(i) नेतृत्व (a) देशभक्त

(ii) मौलिक अधिकार (b) महात्मा गांधी

(iii) अच्छा नागरिक (c) समानता का अधिकार

(iv) राष्ट्रपिता (d) देश की रक्षा

(v) मौलिक कर्तव्य (e) विश्वसनीयता

उत्तर :- (i) ——– (e)

(ii) ——– (c)

(iii) ——– (a)

(iv) ——– (b)

(v) ——– (d)

2. एक अच्छे नेता के पांच गुण लिखें ?

उत्तर :-

(i) सतर्कता

(ii) आचरण

(iii) साहस

(iv) निर्णायकता

(v) विश्वसनीयता

(vi) धैर्य

(vii) उत्साह

(viii) पहल

(ix) समग्रता

(x) न्यायिकता

(xi) ज्ञान

(xii) निष्ठा

(xiii) व्यवहारकुशलता

(xiv) निस्वार्थता

(xv) जीवंतता

3. फुल फॉर्म लिखें :-

(i) PVC – परमवीर चक्र

(ii) AC – अशोक चक्र

(iii) SC – शौर्य चक्र

(iv) VRC – वीर चक्र

(v) MVC – महावीर चक्र

(vi) SM – सेना मेडल

(vii) RVC – रिमाउंट एंड वेटनरी कोर

4. नेता कितने प्रकार के होते हैं और कौन-कौन ?

उत्तर :- तीन प्रकार के

(i) निरंकुश — Autocratic — पैदाइशी

(ii) लोकतांत्रिक — Democratic — काबिलियत

(iii) हस्तक्षेप — Laissezz Faire — संस्थागत

5. कैडेटों के व्यक्तित्व/चरित्र विकास में एनसीसी की क्या

भूमिका है ?

उत्तर :-

(i) एक अच्छे नागरिक का निर्माण करना एनसीसी की

मुख्य भूमिका है

(ii) एकता और अनुशासन के साथ श्रद्धा से देश की सेवा

करना

(iii) अनुशासन की भावना किसी व्यक्ति के अंदर पैदा

करना

(iv) हर एक व्यक्ति के अंदर निस्वार्थ सेवा भाव पैदा करना

(v) राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना

(vi) देश के कानून व्यवस्था का पालन करना

(vii) सभी धर्म और संस्कृति का सम्मान करना

(viii) वृद्ध और महिलाओं का सम्मान करना

6. एक नागरिक के पांच कर्तव्य को लिखें :-

उत्तर :-

(i) समर्थन और संविधान का बचाव करना

(ii) कानून का पालन करना

(iii) सभी धर्मों का सम्मान करना

(iv) देश की संपत्ति की रक्षा करना

(v) स्थानीय समुदाय में भाग लेना

(vi) जरूरत पड़ने पर देश की रक्षा करना

7. सही उत्तर को चुनिए :-

(i) किसी के अनुपस्थिति में भी काम करने को क्या कहते हैं ?

उत्तर :- पहल

(ii) ईमानदारी से रूचि और उत्साह के साथ अपने कर्तव्य

का पालन करने को क्या कहते हैं ?

उत्तर :- कर्तव्य/Duty

(iii) सही अधिकारी द्वारा आदेश का पालन करने को कहते हैं ?

उत्तर :- कर्तव्य/Duty

(iv) अपने विवेक द्वारा आदेश का पालन करने को कहते हैं ?

उत्तर :- अनुशासन

8. किस तरह से नागरिकता हासिल की जा सकती है ?

उत्तर :-

(i) जन्म से

(ii) वंशानुक्रम या रक्त संबंध से

(iii) पंजीकरण के जरिए

(iv) राष्ट्रीयता से

(v) भूमि विस्तार के जरिए

(vi) आपप्रवास से

9. मनोबल से आप क्या समझते हैं ?

उत्तर :-

मनोबल एक नैतिक गुण है जो मनुष्य के मानसिक शक्ति से उत्पन्न होता है,मनोबल बढ़ाने के तरीके :-

(i) खाना-पीना का अस्तर अच्छा होना

(ii) रहने की उत्तम व्यवस्था

(iii) मनोरंजन की अच्छी व्यवस्था

(iv) स्वास्थ्य और मेडिकल सुविधाएं

(v) धार्मिक स्थल होना

10. सही या गलत लिखें :-

(i) नैतिकता का मतलब नैतिक सिद्धांतों का एक समूह है जो किसी व्यक्ति के व्यवहार को नियंत्रित करता है

उत्तर :- ( सही )

(ii) भारत में जन्मा व्यक्ति भारतीय नागरिक है ।

उत्तर :- ( सही )

(iii) एनसीसी कैडेट जब वर्दी में जब राष्ट्रीय गान बजाया

जाता है तब उन्हें खड़े होकर सलामी देनी होती है ?

उत्तर :- ( सही )

(iv) वांछित संगठनात्मक लक्ष्य को हासिल करने के लिए

मैन मैनेजमेंट के तरीकों का निर्धारण करना है l

उत्तर :- ( सही )

(v) भय संचार के लिए विशिष्ट नहीं है ।

उत्तर :- ( सही )

11. संचार गैप के कारण क्या है ?

उत्तर :-

(i) असामान्य गति — Inaccurate Speed

(ii) खराब आवर्तन — Bad Rhythm

(iii) स्पष्ट आवाज — Unclear Voice

12. खाली स्थान भरें :-

(i) _______ एक अवधारणा है जो किसी व्यक्ति या

संस्कृति के विश्वासों का वर्णन करता है ।

उत्तर :- आस्था

(ii) मानसिकता जिसके साथ हम सोचते हैं और चीजों को देखते हैं उसे ________ कहते हैं ।

उत्तर :- नजरिया

(iii) ________ विशेष रूप से नैतिक सिद्धांतों और एक

समाज में आचरण के नियमों का गुरु होता है ।

उत्तर :- अनुष्ठान

(iv) ________ वह क्षमता है जिससे अन्य व्यक्ति की

स्थिति के प्रति संवेदनशीलता उसकी चिंताएं,भय

और जरूरतों को समझा जा सकता है ।

उत्तर :- सहानुभूति

(v) ________ एक व्यक्ति द्वारा प्रदत समग्र प्रभाव है ।

उत्तर :- व्यक्तित्व/Personality

(vi) ________ वह है जिससे लोगों के बीच सूचना का

आदान-प्रदान,बोलने,लिखने एवं संकेत प्रणाली या

सामान्य व्यवहार के द्वारा किया जाता है ।

उत्तर :- संचार

(vii) दो या अधिक लोगों के बीच एक मजबूत बंधन का

अर्थ है ________ ।

उत्तर :- एकता

(viii) अपने विचारों,भावनाओं,आग्रह,इच्छाओं, कल्पनाओं कार्यों को नियंत्रित करने की क्षमता को ________ कहा जाता है ।

उत्तर :- Ethics

(ix) ________ का एक उद्देश्य के साथ एक इकाई के रूप

में माना जाता है ।

उत्तर :- टीम

(x) ________ वह प्रयास है जिससे एक टीम अपना लक्ष्य

हासिल करता है ।

उत्तर :- टीम भावना

13. नेता किसे कहते हैं ?

उत्तर :-

नेता एक ऐसा व्यक्ति होता है जो अपने समूह के आम सदस्यों से बुद्धिमता विज्ञान में आगे उत्तर दायित्व के निर्वाह में अधिक भरोसेमंद होता है ।





QUESTION PAPER OF NCC ‘B’ CERTIFICATE EXAMS
Set-3
MARKS-265
PAPER –I
DRILL
Q. No. 1. What is the Aim of Drill ?
Ans -1 (a) To inculcate a sense of discipline,
(b) Improve bearing, smartness in appearance and turn out,
(c) Create self confidence and
(d) To develop the quality of immediate and implicit obedience to orders.
Q.No. 2 Translate to Hindi the following commands.
(a) Left Turn.
(b) Eyes Right
(c) Stand Easy
(d) About Trun
(e) Right Turn
Ans:2 (a) Baye Mur (b) Dahine Dekh (c) Aram Se
(d) Pichhe Mur (e) Dahine Mur
Q.No.3 Fill in blanks:
(a) In ADHA Dahine Mur the squad turn _____________ Degree.
(b) In Tez Chal the distance between cadets is ____________ inch.
(c) In Dahine Saj, the squad takens a step forward by ______________ inch.
(d) Angle between toes in Savdhan position is ______________ degree.
(e) In pichhe mur the squad turn ___________ degree .
Ans: 3. (a) 45 degree (b) 45 degree (c) 15 degree(d) 30 degree
(f) 180 degree.
PAPER –II
WEAPON TRG MARKS-30
Q No. 4 – What is the sequence of action while firing a shot?
Ans - 4 (a) Aiming Position. On taking the aim, the firer must take the first pressure.
(b) Breathing. Just before taking an aim, breathing must be gently restrained. It is
important to coordinate so that when the foresight comes  to the point of aim, the
breath is partially exhaled.

(c) Firing. Immediately on ‘correct aim’ the second pressure will be taken
and shot fired. For a second or two after firing, there should be no relaxation of the
hold or movement of trigger finger or head.
(d) Follow Through. The hold and aim must be maintained until the bullet has
left the barrel. Better still fire should allow through until the bullet has reached the
target.
Q. No. 5 – What is the is the normal procedure on the firing points?
Ans 5- It is as udner :-
(a) The party to fire is brought within about 100 yds of the firing point.
(b) The practices to be fired are explained.
(c) Firers are detailed to targets.
(d) The coaches, ammunition party and look out men take up their positions.
(e) The first two details only form up behind their targets.
(f) On the order of ‘Age Barh’ (Detail Advance) the first detail will take position on the
firing point.
(g) On the lowering of the red flag at the butt, the officer supervising the firing point may
order his red flag to be taken down and give the order of ‘Detail Advance’. The coaches
check up their positions and correct them if needed, and give the word of command ‘Limber
Up’. On this, the firers must align rifles as they have been taught. The officer will then give
the order to load and carry on.
(h) The firing will start only after getting orders from officer-in-charge firing.
(j) On completion of fire, the firers must raise their right hand up, keeping the elbow on
the ground.
(k) Officer-in-charge will give the word of command ‘Khali Kar’ (before this he must
ensure that all have finished). On this the firers will take their rifles onto their shoulders and
move the bolt twice, press the trigger and stand up.
(l) The officer-in-charge will give the command ‘Detail Report’ on this the firers would
report ‘Number ek rifle theek, do theek, teen theek and number char rifle theek’. The
report will be form left to right. (Normally four targets are used on miniature range).
(m) The first and last firer will say ‘Number ek rifle theek’ and the rest will say ‘Do theek,
teen theek’ and so on.
(n) The details are changed by word of command and the new detail which has been
waiting comes up while another detail forms up behind.
(o) Before the firers leave the range they will have a further weapon inspection. Each firer
will be asked whether she has any live ammunition. It will be ensured that they have no live ammunition.

Q.No. 6 Define laws of aiming?
Ans 6- (a) Focus the target so that a clear picture is formed on the retina of the eye and get the
true centre of the target. Then with the eye focus to the foresight.
(b) Hold the rifle properly as has already been taught and keep it
upright.
(c) Close the left eye and focus the foresight.
(d) See the foresight through the black sight ‘U’. The foresight should be seen right in the
centre of the U. The tip of the foresight must be aligned in the centre and in level with the
shoulder of the U.
PAPER-III
MISC MARKS-220
NATIONAL INTEGRATION MARKS-40
Q.No. 7. Define national integration.
Ans 7- National integration is a positive concept to inculcate feeling of togetherness amongst
diverse sections of society. It is not the uniformity of all religions, dress and food habits etc. It means
both preservation of diverse cultures and at the same time living, respecting and working in
harmony with each other for the overall prosperity of the nation.
Q. No. 8 Why national integration important for progress of any nation?
Ans8 – It is important for the following: -
(a) Maintenance of sovereignty and territorial integrity of the nation.
(b) Maintenance of peace and harmony.
(c ) Growth and development of the nation.
(d) Eradication of poverty and illiteracy.
(e) Internal security and law and order.
(f) Culture and religious development.
(g) Economic and industrial growth.
(h) Attract foreign investment and increase import and export.
(j) Exchange of technological know-how and culture .
(k) Dignity and self respect as a nation.
(l) Welfare and well-being of the people.
(m) Foreign relations and better standing among the nations of the world.
Q.No. 9 – What are the major Indian religions and percentage of population
Ans -9 (a) Hindus - 83.5 %
(b) Muslims - 10.7 %
(c ) Christians - 2.44 %
(d) Sikhs - 1.79 %
(e) Buddhists - 0.74 %

(f) Jains - 0.46 %
(g) Others - 0.37 %
Q.No. 10 Write True and False
(a) The policy of ‘Sulkul’ (peace with all) was adopted by Akbar
(b) Influence of New ‘Gods’ and new methods of worship was brought to India by the
Dravidians.
(c) The British in Indian followed a policy divide and multiply.
(d) Jesus Christ was born in 4 BC in Judaea.
(e) Gautam Budha was the son of India Prince Suddhodan
Ans:10 (a) True (b) False (c) False (d) False (e) True
Q.No. 11 What are the fundamentals of national unity?
Ans -11 These are as under : -
(a) Language.
(b) Casteism.
(c) Education.
(d) Communalism.
(e) Regionalism.
LEADERSHIP
Q.No. 12 What are Leadership traits?
Ans 12- These area as under : -
(a) Alertness
(b) Bearing
(c) Courage
(d) Decisiveness
(e) Dependability
(f) Endurance
(g) Initiative
(h) Integrity
(i) Judgement
(j) Justice
(k) Knowledge
(l) Loyalty
(m) Sense of humour
(n) Tactful
(o) Unselfishness
Q.No. 13 List out important values of a good & successful leader?

Ans 13- These are as under :-
(a) Honesty - not to steal, cheat or lie.
(b) Integrity - uprightness.
(c) Purity - no duplicity, insincerity in thought, word or deed.
(d) Discipline - behaviour according to essential rules and norms
which is self-imposed.
(e) Selflessness- unselfishness, rise above selfish or self-centered
individualism, self-sacrifice.
(f) Loyalty - true, faithful to duty, love or obligation to person/
institution, faithful in allegiance to the nation or
mother country.
(g) Fairness - being impartial, give right decision.
(h) Equality - treat everyone equally.
(j) Trust - firm belief in the reliability, ability, strength of some
one or something.
(k) Support - give help, encouragement, or approval.
(l) Respect - a feeling of admiration for someone because of their
qualities.
Q.No. 14 Define two elements of perception?
Ans 14- (a) Perception is a process of selection or screening which prevents us from processing
irrelevant or disruptive information and
(b) There is organization of stimuli implying that the information that is processed has to
be ordered and classified in some logical manner which permits us to assign meaning to the
stimuli situations.
Q.No. 15 What is Leader?
Ans.15 A leader is one who influences men and material to win the goal.
Q. No. 16 What are type of leaders?
Ans.16(a) Born Leaders
(b) Tramed leaders
(c) Assumed leaders
Q.17 Define Duty?
Ans.17 Duty may be defined as moral or legal obligations and a binding force of what is night
and good behaviour towards superiors colleagues and subordinates.
DISASTER MANAGEMENT
Q.No. 18 -Define disaster?
Ans 18- Disaster denotes any odd event natural or man made which brings about immense misery
to a region and it becomes difficult to cope up with the situation through local resources. There are
two types of disasters i.e. Natural and Man made.
Q.No. 19 What are the natural disasters
Ans 19
(a) Wind Related - Storm, Cyclone, Tornado, Storm surge and Tidal waves.
(b) Water Related - Flood, Cloudburst, Flash flood, Excessive rains and
Drought.
(c) Earth Related - Earthquake, Tsunamis, Avalanches, Landslides and Volcanic
eruptions.
Q.No. 20 What are the man made disasters?
Ans 20(a) Accidents. Road, Rail, Air, Sea and Building collapse.
(b) Industrial Mishaps. Gas Leak, explosion, sabotage and safety breach.
(c) Fire. Building, Coal and Oil.
(d) Forest Fire. In tropical countries forest fires are often manmade.
(e) Contamination/Poisoning. Food, water, illicit-liquor and epidemics.
(f) Terrorists Activities.
(g) Ecological. Pollution (air, water, noise), soil degradation, loss of biodiversity, global
warming, sea level rise, toxic wastes and nuclear accidents.
(h) Warfare. Conventional, chemical and nuclear.
SOCIAL SERVICE
Q.No. 21 What are the various types of social services?
Ans 21 -(a) Education.
(b) Family welfare, Medical care, Family planning and Nutrition.
(c) Provision of Water and Cooking fuel, Roads, Electricity and Sanitation.
(d) Old age support systems.
(e) Employment.
(f) Social assistance, Social security, Care & protection.
(g) Housing and Rehabilitation.
(h) Recreation, Sports and Social activities.
Q.No.22 What are various arguments in favour of Reservation Policy?
Ans 22 - (a) Social diversity is desirable in campuses and work places. It can bring
out hidden talent of society.
(b) One way to do it is to provide relaxed entry criteria for under privileged groups.
(c) Hardship faced by those in general category is due to shortage of seats in
professional colleges and shortage of employment opportunities and not due to
reservation.
Q.No.23 What are various points against reservation policy?
Ans 23 - (a) Economic conditions should be the basis for reservation.
(b) Reservation decisions are taken keeping political interests in mind.
(c) Allocation of quotas on the basis of caste is a form of racial discrimination and
thus contrary to right to equality.
(d) Merit is severely compromised by reserving seats for certain caste-based
communities.
(e) Caste system is being kept alive by reservation policy.
Q.No. 24 Define family planning?
Ans 24 - Family planning is defined as the voluntary, responsible decision made by individual and
couples as to the desired family size and timing of birth.
Q.No. 25 What are the various methods of family planning?
Ans25 - (a) Vasectomy.
(b) Tubectomy.
(c) Conventional contraceptives like condoms and diaphragms.
(d) Oral pills.
Q.No. 26 - Define HIV?
Ans 26 - HIV (Human Immuno-deficiency Virus) is a virus that gradually destroys the body’s
immune system.
HYGIENE AND SANITATION
Q.No.27 What is hygiene?
Ans.27 Hygiene is the science which deals with the principles of promoting health, personal
and public.
Q.No. 28 What is Sanitation?
Ans.28. Sanitation is the art of keeping ourselves and surroundings neat and clean.
Q..No. 29 What is personal hygiene?
Ans.29(a) Cleanliness of hair
(b) Cleanliness of body and skin.
(c) Cleanliness of nails
(d) Cleanliness of cloths
(e) Cleanliness of teethes.
Q.No. 30 How will you purity water?
Ans.30(a) Sedimentation
(b) Filtration
(c) Sterilization
(d) Chlorination
(e) Boiling
Q.No. 31 What are types of Latrines?
Ans.31(a) Water carriage System
(b) Aqua priny
(c) Removal System
(d) Deep Trench Latrine
(e) Shallow Trench Latrine
Q.No. 32 What are preventive measures for Malaria?
Ans.32(a) DDT Spray
(b) Use of mosquito nets
(c) Use of mosquito repellents
(d) Wearing fully covered dress
(e) Avoid stagnant water near leaving area
(f) Spray kerosene oil in stagnant drainage water.
ADVENTURE ACTIVIITIES
Q.No. 33 – What are the various land base adventure activities?
Ans33 - (a) Mountaineering.
(b) Mountaineering Expeditions.
(c) All India Treks.
(d) Cycle and Motor Cycle Expedition.
Q .No. 34 : What do you understand by adventure training?
Ans:34 The training given to the cadets/ youth by the NCC to develop the quality of leadership, self-
confidence, determination and feelings of team spirit.
ENVIRONEMT AND ECOLOGY
Q.No. 35 – What is green house affect?
Ans 35 - It is the effect arising due to increased carbon dioxide content and increase in global
temperature and depletion of ozone layer due to chlorofluorocarbons used, poses the greatest
threat to the very existence and survival of human beings and flora and fauna around the globe.
Q.No. 36. Define environment?
Ans 36 - The conditions in which an organism exists make up its environment.
Q.No. 37. What are the affects of environment degradation?
Ans37 – (a) Global warming.
(b) Acid Rain
(c) Depletion of ozone layer.
Q No. .38. What is the role of NCC cadets towards environmental degradation?
Ans 38– NCC Cadets can take following actions to curb environmental degradation: -
(a) Tree plantation.
(b) Guide and motivate family and friends to control environmental degradation.
(c) Water conservation
(d) Disposal of waste
(e) Educate the people
SELF DEFENCE
Q.No. 39 – What precautions should be taken by boys and girl cadets so that their conduct is never
questionable?
Ans 39- These are as under : -
(a) Realize their responsibilities and become role model for the youth.
(b) Keep away from drugs, alcohol and tobacco.
(c) Must keep good company.
(d) Develop healthy hobbies like reading, music, painting, gardening etc.
(e) Do not waste your time.
Q.No. 40– What should be the general behaviour of NCC cadets?
Ans 40- It should be as under : -
(a) They should be strictly disciplined, peaceful, friendly and co-operative.
(b) Have a sense of healthy competitiveness and remain free of jealousy
(c) Maintain positive attitude and have mutual respect.
(d) Boys should never indulge in eve teasing.
(e) All must behave elegantly.
PAPER-IV
SPECIALISED SUBJECT MARKS-110
THE ARMED FORCES
Q.No. 41 - What are names of Army commands?
Ans -41 (a) Northern Command
Western, Command
Central Command
Southern Command
South Western Command
Eastern Command
Training Command
MAP READING
Q. No.42 What is a Map?
Ans.42 Map is proportionate representation of piece of ground with all its natural and man
made features shown by some conventional signs.
Q..No.43 What are use of Map?
Ans. 43(a) To find own position.
To determine direction from one object to another.
To locate various feature of ground on map.
To plan move during war.
Q. No.44 Name five parts of Compass.
Ans. (a) Thumb Ring
(b) Lid
(c) Window
(d) Tongue
(e) Lubber Line
(f) Direction mark
(g) Prism
Q.No4 5 What are cardinal points and kind of North?
Ans.45 (a) North (b) South (c) East (d) West
True North, Magnetic North and Grid North
Q,No. 46 Draw the following conventional signs?
(a) Water Spring (b)Tample (c) Gurudwara (d) Mosque (e) Fort
Ans:46
(a)
(b)
(c)
(d)
(e)
Q.No. 47 What are uses of Compass?
Ans.47 (a) To find the North.
(b) To set the map.
(c) Measure magnetic bearing.
(d) During Night March
FIELD CRAFT AND BATTLE CRAFT
Q.No.48 Define Field craft?
Ans 48 - Field Craft is an art of using the ground and the weapon available to the best of one’s own
advantages.
Q.No. 49 What all subjects are included in Field craft?
Ans -49 (a) Description of Ground.
(b) Observation and concealment.
(c) Judging distance.
(d) Recognition and description of targets.
(e) Movement with and without Arms
Q.No 50. What are the various type of grounds and explain ?
Ans 50 (a) Broken Ground. It is uneven and is generally interspersed with nullahs, bumps
and field in the ground. It is suitable for move of infantry and hinders observation of
activities.
(b) Flat and Open Ground. It is even ground with little cover e.g. bushes, hedges
and similar foliage. It is not suitable for move of Infantry by day.
(c) High Ground. Ground far above the general level of the area e.g. hill. It facilitates
domination of area around it by observation or fire or both.
(d) Dead Ground. Ground that is hidden from an observer’s view. It can
not be covered by flat.
INTRODUCTION TO INFANTARY (WPN AND EQUPT)
Q.No. 51. Filling in blanks;
Effective range of 7.62 mm SLR is ___________ mtr
Repaid range of fire of LMG is ______________ per minute.
Expand SMC ____________________________.
LMG can be stripped in to ____________ main groups.
No. of groves in 7.62 mm SLR is ________________.
Ans:51(a) 275 Mtr (b) 3 Magazine (c) Sten Machine Carbine (d) five (e) six
Q.No. 52 Ans the followings: -
(a) Rif 7.62 mm SLR ka kutar (celibre) kitna hai?

Ans - 7.62 mm
(b) Bharey huey magazine ke sath Rif 7.62 mm SLR ka wazan kitna hai?
Ans - 5.1 Kg
(c) 3 - Rif 7.62 mm SLR ka kargar range kitna hai?
Ans - 275 meters
(d) Rif 7.62 mm SLR men kitne round bharey jaatey hain?
Ans - 20 Rds.
(e) Rif 7.62 mm SLR ka poora naam likho?
Ans - 7.62mm self loading rifle.
Q.No. 53 Rif 7.62 mm SLR ka safai ka saman likho?
Ans -53(i) Pull through.
(ii) Oil bottle.
(iii) Combination tool.
(iv) Gas regulator key screw driver.
(v) Cylinder/Chamber cleaning brush.
(vi) Rifle cleaning brush.
(vii) Graphite grease tube.
(viii) Chindi.
MILITARY HISTORY
Q.No. 54 Write a short note on battle of Haldighati in about 50 words
Ans:54(a) Battle of Haldighati was fought between Rajputs and Mughal Army in
1576.
It is was fought between 20000 Rajputs and 80,000 Mughal army.
The battle was fierce but indecisive.
Maharana Pratap was saved by his estranged brother however famous loyal horse Chetak
died while saving Maharana.
Q.No. 55.Answer the following:-
(a) During which period did Akbar rule Mughal Empire?
(b) Who was The Chief of the Indian Army during Indo-Pak War of 1971.
(c) Which was the ‘fourth war’ fought between India and Pakistan?
Ans: 5 a) 15 Oct 1542 – 27 Oct 1605 (b) Gen SFM Manekshaw later FM.
(c) The Kargil was
Q.No. 56 What are the various methods of communication?
Ans 56. (a) Sign Language
(b) Voice Medium
(c) Written script
(d) Runners and message bearers
(e) Line and cable
(f) Wireless

___________________________  

              Yours faithfully.
    CDT Roshan Kumar Jha
WB17SDA112047
Coy no :- 5 ,
N.D.College , Howrah
31 st Bengal Bn Ncc Fort William
Group :- Kolkata-B (Kol-B )
Directorate :- West Bengal & Sikkim , Kolkata

आपका आज्ञाकारी
कैडेट रोशन कुमार झा
WB17SDA112047
कम्पनी :- पांचवीं
एन.डी. कॉलेज , हावड़ा
31 वीं बंगाल बटालियन एनसीसी फोर्ट विलियम
ग्रुप :- कोलकाता - बी  ( कोल - बी )
निदेशालय :- पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम , कोलकाता

#Ncc #एनसीसी #राष्ट्रीय #कैडेट #कोर
#राकैको
#WB17SDA112047
Coy no :- 5 ,
#N.D.College , #Howrah
#31 st #Bengal #Bn #Ncc #FortWilliam
Group :- #Kolkata-B #Kol-B
#Directorate :- #West Bengal & #Sikkim , #Kolkata

___________________________  
Narasinha Dutt College Howrah
St John Ambulance

___________________________  
THE BHARAT SCOUT & GUIDES
BAMANGACHI VERINAG SCOUT & GULMARG GUIDE GROUP
EASTERN RAILWAY , HOWRAH DISTRICT

___________________________  

National Service Scheme (NSS)
राष्ट्रीय सेवा योजना ( रा.से.यो ) (एनएसएस)
रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा

#National #Service #Scheme #NSS
#राष्ट्रीय #सेवा #योजना #रा.से.यो  #एनएसएस


रोशन कुमार झा , Roshan Kumar Jha , রোশন কুমার ঝা
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता , कलकत्ता विश्वविद्यालय
तृतीय वर्ष हिन्दी आनर्स
मोबाइल / व्हाट्सएप , Mobile & WhatsApp no :- 6290640716
roshanjha9997@gmail.com
कविता :- 19(35) , सोमवार , 15/03/2021



जय हिन्द सम्मानित साहबों , सीनियरों व साथियों आज हम एनसीसी विषय को लेकर आप सभी के सामने आएं हैं ।

1) पहले हमें ये जानना हैगा एनसीसी का पूरा नाम क्या है ?
N :- National  ( राष्ट्रीय )
C :-  Cadet
C :-  Corps

Ncc :- National Cadet Corps

रा. :- राष्ट्रीय
कै :- कैडेट
को :- कॉर्प्स
रा.कै. को :-  राष्ट्रीय कैडेट कॉर्प्स

2) अब आते हैं भारत में एनसीसी की स्थापना हुई कब ?
:- 16 जुलाई 1948

भारत सरकार ने 1946 में पण्डित हृदयनाथ कुंजरू की अध्यक्षता में  " राष्ट्रीय कैडेट कोर सीमित" की स्थापना की ।
16 जुलाई 1948 को एन.सी.सी अधिनियम के द्वारा रक्षा मंत्रालय के अधीन "राष्ट्रीय कैडेट कोर" की स्थापना की गई और कर्नल जी.जी. बैबूर सैनिक अधिकारी को प्रथम निदेशक नियुक्त किया गया ।

3 ) एनसीसी में गर्ल्स डिवीजन की स्थापना कब हुई ।
:- 1949 ई. में (एक साल बाद )

राष्ट्रीय कैडेट कोर के उद्देश्य ( Aims of Ncc )

1. देश के युवाओं में चरित्र , अनुशासन , नेतृत्व , धर्मनिरपेक्षता तथा नि:स्वार्थ सेवा भाव का संचार करना ‌

2. संगठित, प्रशिक्षित व प्रेरित युवाओं का एक मानव - संसाधन तैयार करना , व देश सेवा के लिए हमेशा तैयार रहना ।

3. सशस्त्र सेना में जीविका बनाने के लिए युवाओं को प्रेरित करने हेतु सही वातावरण प्रदान करना ।

राष्ट्रीय कैडेट कोर का ध्येय :- "एकता और  अनुशासन"

Motto of Ncc :- Unity & Discipline

अनुशासन की विशेषताएं ( Cardinals of Ncc Discipline )

1. मुस्कुराते हुए आज्ञा का पालन करना ! ( Obey with smile )

2. समय के पावन्द रहो । (Be Punctual )

3. नि: संकोच कठोर परिश्रम करो ( Work hard with out fuss )

4. बहाने न बनाना , एवं झूठ न बोलना । ( Make a excuses and  tell no lies )

राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट के लिए शपथ पत्र

"मैं _________________ रोशन कुमार झा _______ प्रतिज्ञा करता हूँ कि सच्चाई और श्रद्धा से अपने देश की सेवा करूँगा तथा राष्ट्रीय कैडेट कोर के नियमों तथा अधिनियमों का पालन करूँगा और अपने कमाण्डिंग आफिसर , साहबों व सीनियरों के अनुसार हर परेड पर व कैम्प शिविर में पूर्ण शक्ति के साथ सम्मिलित रहूँगा ।"

महानिदेशक ⤵️
निदेशालय ⤵️
              ग्रुप ⤵️
              बटालियन ⤵️
                  कम्पनी (स्कूल व कॉलेज )

भारत में अभी कुल 17 निदेशालय है ,
निदेशालय का रूप इस प्रकार है ।

भारतीय संविधान के अनुच्छेद-214 में कहा गया है कि प्रत्येक राज्य का एक उच्च न्यायालय होगा, दो या दो से अधिक राज्यों के लिए एक ही न्यायालय हो सकता है या
एक राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश के लिए एक ही हाई कोर्ट (High Court ) उच्च न्यायालय हो सकता है ।

वर्तमान में भारत में 25 उच्च न्यायालय है ,

एक राज्य के लिए गठित उच्च न्यायालय का उदाहरण :-
इलाहाबाद उच्च न्यायालय उत्तर प्रदेश के लिए , पटना उच्च न्यायालय बिहार राज्य के लिए आदि

 दो या दो से अधिक राज्यों के लिए एक ही उच्च न्यायालय हो सकता है  । इसका उदाहरण गुवाहाटी उच्च न्यायालय है , जो असम , अरूणाचल प्रदेश , मिजोरम , नागालैंड राज्यों के लिए है ।

एक राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश को मिलाकर गठित किया हुआ उच्च न्यायालय का उदाहरण :-
पश्चिम बंगाल व अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह को मिलाकर कलकत्ता उच्च न्यायालय का निर्माण किया गया है ।

Calcutta High Court ↔️ Andaman and Nicobar Islands, West Bengal

ठीक उच्च न्यायालय की भांति ही भारत में एनसीसी निदेशालय का निर्माण किया गया है ,
राज्यों की संख्या 28 , केन्द्र शासित प्रदेश :- 8 है
पर एनसीसी की निदेशालय की संख्या 17 ही है
अब उदाहरण पर आते हैं :-

एक राज्य के लिए गठित निदेशालय का उदाहरण :-

एनसीसी डायरेक्ट्रेट ( निदेशालय ) उत्तर प्रदेश ,
जिसका मुख्यालय लखनऊ है ।

दो राज्यों का एक निदेशालय का उदाहरण :-
पश्चिम बंगाल व सिक्किम निदेशालय , जिसका मुख्यालय कोलकाता है ।
बिहार एवं झारखंड निदेशालय, जिसका मुख्यालय पटना है ।

इसी 17 निदेशालयों से जुड़ी हुई बात है :-

राष्ट्रीय कैडेट कोर का झण्डा (Ncc Flag )

एनसीसी एक अन्तर्सेवा संगठन है , इसीलिए इसका झण्डा तीन समान खड़ी पट्टियों में बंटा हुआ है , सबसे ऊपर लाल रंग की पट्टी बीच में गहरी नीले रंग की पट्टी तथा नीचे आसमानी रंग की पट्टी होती है । जो कि क्रमशः थल सेना , नौसेना , वायुसेना का प्रतीक है , झण्डा के बीच में 17 पंखुड़ियों का बना एक चक्र है , जो 17 निदेशालयों का प्रतीक है । इसी चक्र के बीच एनसीसी शब्द लिखा है । नीचे हिन्दी भाषा में एनसीसी का आदर्श वाक्य "एकता और अनुशासन" है ।

एनसीसी की प्रशासनिक व्यवस्था :-

एनसीसी संगठन की प्रशासनिक व्यवस्था रक्षा मंत्रालय के माध्यम से की जाती है । रक्षा सचिव , रक्षा मंत्रालय इसके पूर्ण रूप से प्रभारी है जो एनसीसी को सुचारू रूप से संचालन तथा अन्य मामलों को पूर्ण रूप से भारत सरकार के प्रति उत्तरदायी हैं ।

एनसीसी के प्रमुख , महानिदेशक Director-General (DG) होते हैं । जो लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के थल सेना के अफसर होते हैं । वह राजधानी दिल्ली में स्थित राष्ट्रीय कैडेट कोर मुख्यालय के माध्यम से देश भर के एनसीसी कार्य संचालन के लिए जिम्मेदार है ‌। एनसीसी मुख्यालय में महानिदेशक के सहायक दो अपर महानिदेशक होते हैं। एक थल सेना के मेजर जनरल तथा दूसरे नौसेना से रियर एडमिरल या वायुसेना से एयर वाइस मार्शल । बिग्रेडियर तथा समकक्ष रैंक के पाँच उपमहानिदेशक है । इसके अलावा तीन बिग्रेडियर तथा एक कमोडोर/एयर कमोडोर तथा एक सिविलियन अधिकारी पदस्थ होते हैं ।   ⤵️

राज्य स्तर पर देश को सत्तरह निदेशालयों में विभाजित किया गया है , इन निदेशालयों के प्रमुख अपर महानिदेशक  (ADG)
Additional Director General, ADG, National Cadet Corps, मेजर जनरल अथवा अन्य सेवाओं के समकक्ष रैंक के अफसर होते हैं ।  ⤵️

प्रत्येक राज्य मुख्यालय के नियंत्रण में दो से ग्यारह तक ग्रुप मुख्यालय होते हैं , जिनके प्रमुख कर्नल / बिग्रेडियर या समकक्ष रैंक के अफसर होते हैं ।  ⤵️

इन ग्रुप कमांडर्स के अन्दर 5 से 7 बटालियन होती है , जिनको लेफ्टिनेंट कर्नल / कर्नल ,(Co) रैंक का अफसर कमांड करता है ।  ⤵️

प्रत्येक बटालियन में कई कम्पनियां होती है ,  स्कूलों व कॉलेजों के एनसीसी कार्यालय को कम्पनियां कहते हैं ,
जिनका कमांड एसोसियेट्स एन.सी.सी आफीसर करते हैं , इनका पद लेफ्टिनेंट से लेकर मेजर तक होता है ।

उदाहरण :-
एनसीसी दिल्ली मुख्यालय , Director-General (DG)
     ‌ ‌‌           ⤵️
निदेशालय (ADG) जैसे :- पश्चिम बंगाल व सिक्किम निदेशालय ,
         ⤵️

Director-General (DG)

Lt . Gen Tarun Kumar Aich

( 33rd Director-General on 01 Jan 2021.
Lt Gen Tarun Kumar Aich )

नेशनल कैडेट कोर के महानिदेशक (DG) 2021
लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार आइच

Director-General (DG)
Lt . Gen Tarun Kumar Aich
       ⤵️

       


full form Senior Wing. SD full form Senior Division. These two are divisions of NCC. • SW is a senior wing in NCC, to which female students from colleges and plus two institutions are enrolle






एन.सी.सी . गान , ( Ncc Song )

रचयिता :- सुदर्शन फाकिर जी

हम सब भारतीय हैं, हम सब भारतीय हैं.
हम सब भारतीय हैं, हम सब भारतीय हैं.
अपनी मंज़िल एक है, हा हा हा एक है, हो हो हो एक है.
हम सब भारतीय हैं, हम सब भारतीय हैं.
हम सब भारतीय हैं, हम सब भारतीय हैं.

कश्मीर की धरती रानी है, सरताज हिमालय है,
सदियों से हमने इस को अपने खून से पाला है.
कश्मीर की धरती रानी है, सरताज हिमालय है,
सदियों से हमने इस को अपने खून से पाला है.
देश की रक्षा की खातिर हम शमशीर उठा लेंगे,
हम शमशीर उठा लेंगे ।

बिखरे-बिखरे तारे हैं हम, लेकिन झिलमिल एक है,
हा हा हा एक है, हो हो हो एक है,
हम सब भारतीय है. हम सब भारतीय है.
हम सब भारतीय है. हम सब भारतीय है.
अपनी मंज़िल एक है, हा हा हा एक है, हो हो हो एक है.
हम सब भारतीय है. हम सब भारतीय है.
हम सब भारतीय है. हम सब भारतीय है.

मंदिर, गुरूद्वारे भी हैं यहाँ, और मस्जिद भी है यहाँ,
गिरिजा का है घड़ियाल कहीं मुल्ला की कहीं है अजां
मंदिर, गुरूद्वारे भी हैं यहाँ, और मस्जिद भी है यहाँ,
गिरिजा का है घड़ियाल कहीं मुल्ला की कहीं है अजां
एक ही अपना राम हैं, एक ही अल्लाह ताला है,
एक ही अल्लाह ताला हैं.

रंग बिरंगे दीपक हैं हम, लेकिन जगमग एक है,
हा हा हा एक है, हो हो हो एक है.
हम सब भारतीय हैं, हम सब भारतीय हैं

अपनी मंज़िल एक है, हा हा हा एक है, हो हो हो एक है.
हम सब भारतीय हैं, हम सब भारतीय हैं.
हम सब भारतीय हैं, हम सब भारतीय हैं.

NCC SONG LYRICS

Hum Sab Bharatiya Hain, Hum Sab Bharatiya Hain


Apni Manzil Ek Hai,


Ha, Ha, Ha, Ek Hai,


Ho, Ho, Ho, Ek Hai.


Hum Sab Bharatiya Hain.

Kashmir Ki Dharti Rani Hai,
Sartaj Himalaya Hai,
Saadiyon Se Humne Isko Apne Khoon Se Pala Hai
Desh Ki Raksha Ki Khatir Hum Shamshir Utha Lenge,
Hum Shamshir Utha Lenge.

Bikhre Bikhre Taare Hain Hum Lekin Jhilmil Ek Hai,
Ha, Ha, Ha, Ek Hai
Hum Sab Bharatiya Hai.
Mandir Gurudwaare Bhi Hain Yahan
Aur Masjid Bhi Hai Yahan
Girija Ka Hai Ghariyaal Kahin
Mullah ki Kahin Hai Ajaan

Ek Hee Apna Ram Hain, Ek hi Allah Taala Hai,
Ek Hee Allah Taala Hain, Raang Birange Deepak Hain Hum,
lekin Jagmag Ek Hai, Ha Ha Ha Ek Hai, Ho Ho Ho Ek Hai.
Hum Sab Bharatiya Hain, Hum Sab Bharatiya Hain.

लिंक से आप सारी जानकारी ले सकते हैं । :-

एनसीसी :-

https://hindi.sahityapedia.com/?p=130555

http://vishnews20.blogspot.com/2021/02/blog-post.html

19 Bengal Bn Ncc
https://youtu.be/LMZ-xtl_3Fo
3 Bengal Bn Ncc
https://youtu.be/vM-Lcm3bwLw


        

     ___________________________  

              Yours faithfully.
    CDT Roshan Kumar Jha
WB17SDA112047
Coy no :- 5 ,
N.D.College , Howrah
31 st Bengal Bn Ncc Fort William
Group :- Kolkata-B (Kol-B )
Directorate :- West Bengal & Sikkim , Kolkata

आपका आज्ञाकारी
कैडेट रोशन कुमार झा
WB17SDA112047
कम्पनी :- पांचवीं
एन.डी. कॉलेज , हावड़ा
31 वीं बंगाल बटालियन एनसीसी फोर्ट विलियम
ग्रुप :- कोलकाता - बी  ( कोल - बी )
निदेशालय :- पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम , कोलकाता

#Ncc #एनसीसी #राष्ट्रीय #कैडेट #कोर
#राकैको
#WB17SDA112047
Coy no :- 5 ,
#N.D.College , #Howrah
#31 st #Bengal #Bn #Ncc #FortWilliam
Group :- #Kolkata-B #Kol-B
#Directorate :- #West Bengal & #Sikkim , #Kolkata

___________________________  
Narasinha Dutt College Howrah
St John Ambulance

#Narasinha #Dutt #College #Howrah
#St #John #Ambulance
___________________________  
THE BHARAT SCOUT & GUIDES
BAMANGACHI VERINAG SCOUT & GULMARG GUIDE GROUP
EASTERN RAILWAY , HOWRAH DISTRICT

#THE #BHARAT #SCOUT & #GUIDES
#BAMANGACHI #VERINAG #SCOUT & #GULMARG #GUIDE #GROUP
#EASTERN #RAILWAY , #HOWRAH #DISTRICT

___________________________  

National Service Scheme (NSS)
राष्ट्रीय सेवा योजना ( रा.से.यो ) (एनएसएस)
रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा

#National #Service #Scheme #NSS
#राष्ट्रीय #सेवा #योजना #रा.से.यो  #एनएसएस


रोशन कुमार झा , Roshan Kumar Jha , রোশন কুমার ঝা
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता , कलकत्ता विश्वविद्यालय
तृतीय वर्ष हिन्दी आनर्स
मोबाइल / व्हाट्सएप , Mobile & WhatsApp no :- 6290640716
roshanjha9997@gmail.com
Service :- 24×7
सेवा :- 24×7
------------------------------------------------------











Comments

Popular posts from this blog

किस आधार पर कलकत्ता विश्वविद्यालय प्रथम व द्वितीय वर्ष की परिणाम घोषित किए हैं ?

मध्य हावड़ा विधानसभा केंद्र से जीतेंगे श्री संजय सिंह जी ।विधा :- गीत

महाकवि आरसी प्रसाद सिंह जी( Great poet Arsi Prasad Singh, ) विषय :- संजीवनी