कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) विश्वविद्यालय के समक्ष रखी दो माँग ।
विश्व न्यूज़ , कोलकाता
22/02/2021 , सोमवार
Calcutta University Students' Unity
#CUSU #University of Calcutta
#University of #Calcutta #CU
B.A, B.Sc ,B.com part 1 , Part 2 solve the Result 2020 Five days
कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) विश्वविद्यालय के समक्ष रखी दो माँग ।
कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) विश्वविद्यालय के समक्ष रखी दो माँग । पहली माँग जिन छात्र छात्राओं ने कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन के माध्यम से प्रथम व द्वितीय वर्ष ( 1+1+1 ) प्रणाली की परीक्षा दिए रहें , जिसका परिणाम 12 जनवरी 2021 को घोषित किया गया , कितने छात्र छात्राओं के तो परिणाम ही नहीं आएं कितनों का आएं तो वह आधा अधूरा दो विषय में अंक दिए हैं तो कुछ विषयों में अनुपस्थित ही कर दिए , इसका समाधान के लिए कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) विश्वविद्यालय से बार बार प्रस्ताव रखें है । उसके बाद कई कॉलेजों सूचना तो कई
कॉलेजों अभी तक कुछ नहीं किए हैं , इससे पहले कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) जनवरी माह में कलकत्ता विश्वविद्यालय की कुलपति आ. सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी के समक्ष समस्या रखें , उसके बाद विश्वविद्यालय समस्या समाधान करने के लिए 14 दिनों की मांग की , पर अभी तक समस्या न हल होने के कारण फिर से आज 22 फरवरी 2021 सोमवार को कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) प्रत्येक छात्र छात्राओं को कॉलेज स्क्वायर के पास फार्म दिए फॉर्म भराकर और छात्र छात्राओं के परीक्षा दिए हुए काग़ज़ात को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति के पास कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) के दो पदाधिकारी पहुंचे पर वी सी के नहीं रहने के कारण विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारियों के हाथों में दिया गया , विश्वविद्यालय अपनी निर्णय लेने के लिए और पाँच दिनों का समय दिया है , विश्वविद्यालय में वी .सी जान बुझकर नहीं आएं क्योंकि समाचार पत्रों में प्रकाशित हो चुकी थी कि सोमवार को कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) विश्वविद्यालय आने वाला है ,
कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) की दूसरी माँग ये है कि प्रत्येक वर्ष तृतीय वर्ष की परीक्षा मार्च महीने में ही होती रही है , पिछले वर्ष कोरोनावायरस के चलते ये परीक्षा अचानक से अक्टूबर 2020 में लिया गया , कितने छात्र छात्राओं के पास तो नोटिस भी नहीं गया , जिसके चलते उन सभी छात्र छात्राओं का एक वर्ष व्यर्थ गया , इसी के चलते
तृतीय वर्ष की परीक्षा मार्च महीने में होनी चाहिए इस माँग को भी कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) विश्वविद्यालय के समक्ष रखा ।
विश्वविद्यालय के मुख्य दरवाजा की मरम्मत होने के कारण चादर से बंद किया गया रहा , जबकि दूसरी दरभंगा बिल्डिंग वाली गेट खुला रहा , लेकिन बिना अनुमति के कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) विश्वविद्यालय के अंदर प्रवेश नहीं किया , सुबह दस बजे से दो बजे तक कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) इंतजार किया , विश्वविद्यालय के वी .सी को कई बार फोन किया गया परन्तु उन्होंने बात नहीं किए , यहां तक कि व्हाट्सएप पर मैसेज करने के बाद उन्होंने जवाब दिया आज विश्वविद्यालय में कोई पदाधिकारियों नहीं है इसलिए कल आने के लिए कहा ।
उसके बाद क्या ? , जो कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) शांति भाव से कार्य कर रहे थे , लगभग दो बजे विश्वविद्यालय के सामने कॉलेज स्क्वायर रोड़ पर बैठ गए फिर कोलकाता पुलिस रोड़ को बंद किए , उसके बाद वी .सी का जवाब आया कि हम तो नहीं है पर अन्य पदाधिकारियों है , वहां फॉर्म जमा कर दें । तब कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) के दो पदाधिकारी पहुंचे विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के हाथों में फॉर्म दिया गया , विश्वविद्यालय इस समस्या को समाधान करने के लिए पाँच दिनों का समय लिया है , उसके बाद कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) रैली करते हुए प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी के पास जाकर समापन किया ।
Calcutta University Students' Unity
#Calcutta #University #Students' #Unity
http://vishnews20.blogspot.com/2021/02/cusu.html
फॉर्म इस प्रकार रहें , सभी छात्र छात्राओं ने फॉर्म भरकर कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) के पास जमा किए ,
Calcutta University Students' Unity
Contact no - 9903821623 , 8336097461
E- Mail ID - custudentsunity@gmail.com
To
The Vice- Chancellor
Calcutta university
College Street, Kolkata
Kolkata - 700009
Respected Madam ,
I ____ , Student of ___ Semester/ Part ___ of ___ college and my University Registration no is ___ and University Roll no is __
My matter is ___
I am requesting immediate solution to this problem
Thanking you
दिनांक :- 22/02/2021
दिवस :- मंगलवार
विषय :-
कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) के सहयोग से
कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) के साथ
हम रोशन छात्र छात्राओं हुए हैं शामिल ,
क्या बताऊं जब 12 जनवरी 2021 को परिणाम आया
काम करना बंद कर दिया दिमाग़ और दिल ।
कलकत्ता विश्वविद्यालय पवित्र भूमि को नमन करते
हुए सौंपता हूं ये शरीर ,
इससे पहले सी यू एस यू (CUSU) कई बार प्रस्ताव रख चुके
समाधान कहाँ
तब आज सोमवार 22 फरवरी 2021 को लगाया हूँ भीड़ ।।
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :- 6290640716, कविता :- 19(15)
Comments
Post a Comment