होली पर प्रस्तुति करते हुए,

माँ सरस्वती , साहित्य संगम संस्थान , जम्मू-कश्मीर इकाई को नमन करते हुए , आप सभी सम्मानित साहित्य - प्रेमियों को सादर प्रणाम सह भारतवर्ष की रंगों की त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं , मैं रोशन कुमार झा , कोलकाता से अपनी प्रस्तुति कर रहा हूँ ।।

नमन 🙏 :-  साहित्य संगम संस्थान , जम्मू-कश्मीर
दिनांक :- 28/03/2021
दिवस :- रविवार
विषय :-  भारतवर्ष मना रहें हैं आज होली, रंगों का त्यौहार ,
विधा :- गीत

भारतवर्ष मना रहें हैं आज होली, रंगों का त्यौहार ,
जोगीरा सा रा रा रा ,

भारतवर्ष मना रहें हैं आज होली, रंगों का त्यौहार ,
जम्मू-कश्मीर इकाई बनकर हो गया है तैयार ।।

ये हैं साहित्य संगम संस्थान की उन्नीसवीं इकाई ,
देखों - देखों
खुश नज़र आ रहें हैं
साहित्य प्रेमियों बहन और भाई ।।

तब पूजा पाठ करके
करूँ साहित्य की सेवा मिलकर साथ - साथ ,
संस्थान नि: शुल्क में आहुति , इदन्नमम पुस्तक
देते जब आते किसी के वर्षगांठ ।।

साहित्य है जो संगम वहीं है संस्थान  ,
आज पहुंच गये फेसबुक के माध्यम से
भारत के स्वर्ग कहें
जाने वाला स्थान ।।

भारतवर्ष मना रहें हैं आज होली, रंगों का त्यौहार ,
साहित्य की करूँ‌ सेवा, हो ऐसी मेरी विचार ।।

ये है स्वर
हम जनेऊधारी रोशन का
28 मार्च 2021 की
दिवस है रविवार ,
दुनिया में
आया रहा जो कोरोना
वह तो चला ही गया
कोरोना काल ।।

भारतवर्ष मना रहें हैं आज होली, रंगों का त्यौहार ,
आप भी होली मना लो , मेरे प्यारें पाठकों व साहित्यकार ।।

✍️  रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
साहित्य संगम संस्थान , पश्चिम बंगाल इकाई (सचिव )
मो :-6290640716, कविता :- 19(49)

दुनिया से मैं हारा , आऊं तेरे द्वार , गाना भक्ति

देवस्य पश्य काव्यं न ममार न जीर्यति ॥ अर्थ — मनुष्य समीप रहनेवाले परमात्मा अथवा अपने आत्मा को नहीं देखता है । उस पास रहनेवाले को छोड़ भी नहीं सकता ।

माँ शारदे , साहित्य संगम संस्थान , झारखंड इकाई को नमन करते हुए , आप सभी सम्मानित साहित्य - प्रेमियों को सादर प्रणाम सह भारतवर्ष की रंगों की त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं , मैं रोशन कुमार झा , कोलकाता से अपनी प्रस्तुति कर रहा हूँ ।।

नमन 🙏 :-  साहित्य संगम संस्थान , झारखंड इकाई
दिनांक :- 28/03/2021
दिवस :- रविवार
विषय :-   रंगों का त्यौहार होली है ।
विधा :- कविता

रेल चालकों , सिपाहियों , वीरों के लिए थोड़ी है ,
वे तो ड्यूटी में , हाथ में लिए बन्दूक और गोली है ।
उसे भी घर पर आने के लिए प्रियतम बोली है ,
कार्यालयों में ही उनके लिए
रंगों का त्यौहार होली है ।।

इन पावन के आते ही कईयों ने
कईयों का दिल तोड़ी है ,
ज़िन्दग़ी निभाने की थी बात
भरी मौसम में ही साथ छोड़ी है ।
मैं रोशन भी हूँ अकेला
मेरी वाली भी शायद संघर्ष की ओर दौड़ी है ,
तब क्यों मानूं बूरा
बूरा न मानों होली है ।।

राधा - कृष्ण की तरह कईयों की जोड़ी है ,
तो कईयों ने प्रेम निभाने के लिए मुँह खोली है ।
ये प्यार भी रंग , अबीर-गुलाल और रोली है ,
जो जहां है , वह वहीं मना लो
ये रंगों का त्यौहार होली है ।।

✍️  रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
साहित्य संगम संस्थान , पश्चिम बंगाल इकाई (सचिव )
मो :-6290640716,
कविता :- 19(45), दिनांक :- 24/03/2021
दिवस :- बुधवार
रविवार , 28/03/2021 , कविता :- 19(49)




अपना जीवन परिचय

शाण्डिल्य गोत्र, नाम झा रोशन कुमार ,
काम से हूँ एक छोटा मोटा रचनाकार ।
हूँ कोलकाता में छोड़कर आया हूँ मिथिला,बिहार ,
हम ही गंगाराम, मधुबनी जिला गांव झोंझी के लाल ।

पढ़ाई के साथ राष्ट्रीय कैडेट कोर,संस्था किया हूँ स्वीकार ,
राष्ट्रीय सेवा योजना, भारत स्काउट गाइड से करता हूँ प्रचार  ,
सीखा हूँ सेंट जॉन एम्बुलेंस से, करता हूँ प्राथमिक उपचार ,
संग में नि:शुल्क में पढ़ाकर मिलजुल कर मनाता हूँ त्यौहार ।।

नाम :-   रोशन कुमार झा
पिता :- श्री श्रीष्टु झा
जन्मतिथि :- 13/06/1999
जन्म स्थान :-  ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार
पता :- 51/9 कुमार पाड़ा लेन, लिलुआ , हावड़ा , कोलकाता
पश्चिम बंगाल
पिन कोड :- 711204
शिक्षा :- बी.ए. द्वितीय वर्ष हिन्दी आनर्स सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कलकत्ता विश्वविद्यालय

कार्य :- बी.ए की छात्र, एन.सी.सी, 31 वीं बंगाल बटालियन एनसीसी फोर्ट विलियम कोलकाता - बी , पंजीकृत संख्या - WB17SDA112047, कम्पनी पांचवीं, नरसिंहा दत्त कॉलेज
सेंट जॉन एम्बुलेंस कोलकाता, विश्व साहित्य संस्थान ,द भारत स्काउट और गाइड ,पूर्व रेलवे हावड़ा जिला वेरियांग स्काउट और गुलमर्ग गाइड बामनगाछी समूह,रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी राष्ट्रीय सेवा योजना ,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के सदस्य, विगत तीन वर्षों से 11 वीं व 12 वीं कक्षा के विज्ञान व वाणिज्य विभाग को हिन्दी एवं कला विभाग के छात्र - छात्राओं को समस्त विषयों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करते आये है, बिहार युवा विकास मंच मधुबनी के जिला उप मीडिया प्रभारी, इंक़लाब न्यूज़ पश्चिम बंगाल राज्य स्तरीय रिपोर्टर , साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई के सचिव

मो :-6290640716
ई - मेल :- Roshanjha9997@gmail. com

कविता :- 19(49),

दुनिया से मैं हारा , आऊं तेरे द्वार , गाना भक्ति

जम्मू-कश्मीर इकाई
https://m.facebook.com/groups/538091520508075/permalink/552079255775968/?sfnsn=wiwspwa

साहित्य संघ जी शेयर लिंक
🌹पश्य देवस्य काव्यम्🌹
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=123277899769122&id=100062607381732&sfnsn=wiwspmo

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=302959377922349&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo

देवस्य पश्य काव्यं न ममार न जीर्यति ॥ अर्थ — मनुष्य समीप रहनेवाले परमात्मा अथवा अपने आत्मा को नहीं देखता है । उस पास रहनेवाले को छोड़ भी नहीं सकता ।

झारखंड इकाई :-
https://www.facebook.com/groups/312357299864682/permalink/435414100892334/?sfnsn=wiwspmo

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=302973507920936&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo

कविता :-
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=302959611255659&id=100046248675018&sfnsn=wiwspmo

https://twitter.com/RoshanK52747668/status/1375434924975513605?s=19



https://youtu.be/cA3p_mVf59E
#होली #Holi
#হোলি

https://youtu.be/uF0SHE7-Zwo


http://vishnews20.blogspot.com/2021/03/blog-post_28.html



माँ सरस्वती , साहित्य संगम संस्थान , राजस्थान  इकाई को नमन करते हुए , आप सभी सम्मानित साहित्य - प्रेमियों को सादर प्रणाम सह भारतवर्ष की रंगों की त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं , मैं रोशन कुमार झा , कोलकाता से अपनी प्रस्तुति कर रहा हूँ ।।

नमन 🙏 :-  साहित्य संगम संस्थान , राजस्थान
दिनांक :- 28/03/2021
दिवस :- रविवार
विषय :-  भारतवर्ष मना रहें हैं आज होली, रंगों का त्यौहार ,
विधा :- गीत

भारतवर्ष मना रहें हैं आज होली, रंगों का त्यौहार ,
जोगीरा सा रा रा रा ,

भारतवर्ष मना रहें हैं आज होली, रंगों का त्यौहार ,
जम्मू-कश्मीर इकाई बनकर हो गया है तैयार ।।

ये हैं साहित्य संगम संस्थान की उन्नीसवीं इकाई ,
देखों - देखों
खुश नज़र आ रहें हैं
साहित्य प्रेमियों बहन और भाई ।।

तब पूजा पाठ करके
करूँ साहित्य की सेवा मिलकर साथ - साथ ,
संस्थान नि: शुल्क में आहुति , इदन्नमम पुस्तक
देते जब आते किसी के वर्षगांठ ।।

साहित्य है जो संगम वहीं है संस्थान  ,
आज पहुंच गये फेसबुक के माध्यम से
भारत के स्वर्ग कहें
जाने वाला स्थान ।।

भारतवर्ष मना रहें हैं आज होली, रंगों का त्यौहार ,
साहित्य की करूँ‌ सेवा, हो ऐसी मेरी विचार ।।

ये है स्वर
हम जनेऊधारी रोशन का
28 मार्च 2021 की
दिवस है रविवार ,
दुनिया में
आया रहा जो कोरोना
वह तो चला ही गया
कोरोना काल ।।

भारतवर्ष मना रहें हैं आज होली, रंगों का त्यौहार ,
आप भी होली मना लो , मेरे प्यारें पाठकों व साहित्यकार ।।

✍️  रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
साहित्य संगम संस्थान , पश्चिम बंगाल इकाई (सचिव )
मो :-6290640716

राजस्थान इकाई
https://m.facebook.com/groups/2609033289420122/permalink/2922518054738309/?sfnsn=wiwspwa

https://m.facebook.com/groups/2609033289420122/permalink/2922278334762281/?sfnsn=wiwspwa

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=748121739410569&id=100026382485434&sfnsn=wiwspmo


Comments

Popular posts from this blog

किस आधार पर कलकत्ता विश्वविद्यालय प्रथम व द्वितीय वर्ष की परिणाम घोषित किए हैं ?

मध्य हावड़ा विधानसभा केंद्र से जीतेंगे श्री संजय सिंह जी ।विधा :- गीत

महाकवि आरसी प्रसाद सिंह जी( Great poet Arsi Prasad Singh, ) विषय :- संजीवनी