भारत माँ को चाहिए , मोदी जी जैसा सरकार ,विधा :- गीत
नमन 🙏 - साथियों
दिनांक - 14/03/2021
दिवस - रविवार
विषय :- भारत माँ को चाहिए , मोदी जी जैसा सरकार ,
विधा :- गीत
भारत माँ को चाहिए ,
आपके जैसा सरकार ,
जय हो मोदी जी ।
एक दो बार नहीं ,
चाहिए बारम्बार ।
बोलो भईया मोदी की जय
मोदी की जय ,
हो हम जनता की भलाई ।।
आठ नवंबर दो हज़ार सोलह को
किये नोटबंदी आठ बजे रातों रात ,
जय हो ।
जी.एस. टी (G.S.T ) लगाकर
बिगाड़े पूंजीपति की बात ।
हाय हो ऐसी सरकार ,
जो जाने
अपना कर्त्तव्य और अधिकार ।
आप ही के समय में आप पर भी
एक मुसीबत आएं दुनिया में ,
वह है कोविड-19, कोरोना काल ।
फिर भी आप घबड़ाएं नहीं -2
लिए भारत को संभाल ।
बोलो भईया भारत माता की जय ,
भारत माता की जय ,
हो हम जनता की भलाई ।
भले मैं रोशन हूँ बेरोज़गार ,
आपने तो संघर्ष करना सिखाया ,
तब कैसे मान लूँ हार ।
बोलो भईया मोदी की सरकार ,
जो एक दो बार नहीं
चाहिए बारम्बार ।
बोलो भईया मोदी की जय
मोदी की जय ,
हो हम जनता की भलाई ।।
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716, कविता :- 19(35)
लिंक :-
https://youtu.be/7eX4pw-YgdI
https://hindi.sahityapedia.com/?p=130531
Pmkvy :-
https://youtu.be/qa0a1LXdFHY
http://vishnews20.blogspot.com/2021/03/blog-post.html
https://hindi.sahityapedia.com/?p=130752
http://vishnews20.blogspot.com/2021/03/blog-post_14.html
https://youtu.be/nLsxljvSq98
साहित्य संगम संस्थान , झारखंड इकाई से की पत्रिका :-
बिरसा वाणी :-
https://drive.google.com/file/d/1PZtgTv64_a2nnlZxxBR4pRSMv1-eM17F/view?usp=drivesdk
जय माँ सरस्वती माँ
सारी जिस पर भी हो जाई , वाल्मिकी और तुलसी बनकर राम के गुण को गाय । बोलो भईया रामे राम ।
रामे राम सीता राम मेरे होंठों पर मईया मुस्कान दें ।
विश्व साहित्य संस्थान के पदाधिकारियों की नाम
1.आ. रोबीन कुमार झा जी ( अध्यक्ष )
2.आ. आशीष कुमार झा जी ( संस्थापक )
3. आ. ज्योति झा जी ( संस्थापिका )
4. आ. प्रवीण झा जी ( सचिव )
5. आ.पूजा गुप्ता (उप सचिव)
6. नेहा भगत (उपाध्यक्ष)
7. आ. रोशन कुमार झा जी ( अलंकरण कर्ता )
Comments
Post a Comment