बड़ी ख़बरें......... आज की

विश्व न्यूज़ कोलकाता
18/10/2020, रविवार

संदीप शर्मा

बड़ी ख़बरें.........

➡लखनऊ- 19 अक्टूबर को सपा का जोरदार प्रदर्शन,चुनाव वाले जिलों को छोड़कर प्रदेश में प्रदर्शन,राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन देंगे सपा नेता,महिला,बाल अपराधों को लेकर बड़ा प्रदर्शन,हर जिले में डीएम को ज्ञापन देंगे सपा नेता.

➡देवरिया- 2 पक्षों में जमकर हुई मारपीट, दोनों पक्ष मेडिकल कराने अस्पताल पहुंचा, अस्पताल परिसर में भी हुई कहासुनी, एक पक्ष ने अस्पताल गेट पर किया हंगामा, अस्पताल में हंगामे का वीडियो वायरल, पुलिस ने महिलाओं को खींचकर किया अलग, दोनों पक्षों से कई लोग हिरासत में, बरहज थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला.

➡बुलंदशहर- मजदूरी मांगने पर दलित मजदूर की हत्या, मजदूरी मांगने पर दबंगों ने बुलाकर पीटा, घर से बुलाकर पीट-पीटकर किया अधमरा, इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत, परिजनों ने कोतवाली में कराई FIR, आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट, नगर कोतवाली के धमेडा कीरत का मामला.

➡बलिया - दुर्जनपुर के आरोपी की गिरफ्तारी का मामला,मृतक जय प्रकाश पाल की पत्नी का बयान,आरोपी को फांसी दी जाए-पत्नी,परिवार को सुरक्षा दी जाए-पत्नी,सरकार नौकरी दे-पत्नी ,जीवन यापन के लिए 50 लाख रूपए दें-पत्नी,बेटी को शिक्षा का खर्च उठाए सरकार-पत्नी.

➡हाथरस- हाथरस मामले में सीबीआई की जांच जारी, सीबीआई टीम की 6वें दिन आज जांच जारी, चश्मदीद विक्रम उर्फ छोटू से पूछताछ जारी, सीबीआई चश्मदीद छोटू से कर रही पूछताछ, कैंप कार्यालय पर छोटू से दोबारा पूछताछ.

➡जालौन- बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 5 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 7 बाइकें हुई बरामद, 3 तमंचा, 4 कारतूस भी बरामद, कोंच कोतवाली इलाके में हुई कार्रवाई.

➡वाराणसी- फ्लैट रेट पर बिजली बिल की मांग, बुनकरों ने की अनिश्चित कालीन हड़ताल, पवार लूम बंदकर सड़क पर उतरे बुनकर, बिल के बढ़े दामों को लेकर जताया विरोध, महात्मा गांधी की तस्वीर लेकर निकाला रैली. 

➡कानपुर- आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने दी जान, ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने दी जान, काम की तलाश में हरिद्वार से आया था युवक, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बाबूपुरवा के नए पुल रेलवे ट्रैक की घटना.

➡मुजफ्फरनगर- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 3 शातिर लुटेरे किए गए गिरफ्तार, एक्सिस बैंक में बदमाशों ने की थी लूट, 3 तमंचे, 4 कारतूस, उपकरण बरामद, बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा.

➡मेरठ- वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 3 वाहन चोर गिरफ्तार, एक फरार, चोरी की बाइक, स्कूटी, तमंचा बरामद, नौचंदी थाना पुलिस को मिली कामयाबी.

➡कुशीनगर- पटहेरवा में डबल मर्डर का मामला, 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरफ्तारी करने वाली टीम को पुरस्कार, एसपी की तरफ से 25 हजार का इनाम, अभियुक्तों से 2 असलहे बरामद किए.

➡आगरा- जमीन के विवाद में 2 पक्षों में संघर्ष, 4 महिला सहित 11 लोग घायल, सभी घायलों को कराया सीएचसी में भर्ती, बाह थाना क्षेत्र के बटेश्वर का मामला.

➡ग्रेटर नोएडा- महिला के पति पर 3 तलाक का आरोप,धोखे से पेपरों पर साइन कराने का आरोप,वायरल वीडियो में महिला ने न्याय की मांग की,गाजियाबाद में 2 साल पहले हुई थी शादी,बादलपुर के धूम मानिकपुर का मामला.

➡मुरादाबाद - आप सांसद संजय सिंह का बयान- सरकार जातियां देखकर न्याय दे रही ,‘जाति देखकर अपराधियों को बचा रही सरकार’,‘बलिया के आरोपी की नाटकीय गिरफ्तारी हुई’,‘जातियों का राज नहीं जनता का राज होना चाहिए’,‘बेटियों के लिए कब्रगाह साबित हो रहा प्रदेश’,‘हाथरस मामले में झूठा हलफनामा पेश किया’,हाथरस में परिवार बुरी तरह से डरा है,परिवार को अपने पास बुलाने को तैयार,दिल्ली आवास पर बुलाने को तैयार हूं,‘सीएम को पद पर रहने का अधिकार नहीं।

➡फर्रुखाबाद- फर्रुखाबाद में युवती के अपहरण का मामला,सलेमपुर बाजार से हुआ था युवती का अपरहण,10 दिन पहले युवती का हुआ था अपरहण,हरदोई-फर्रुखाबाद पुलिस के चक्कर काट रहे परिजन,राजेपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर का मामला।

Comments

Popular posts from this blog

राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर जी

बड़े सुन्दर ढंग से शासन मोदी की है ।

Sir Vashishtha Narayan Singh jii Indian mathematician , शुभ जन्मदिन , Happy Birthday , শুভ জন্মদিন🙏 🙏 🌹💐 🇮🇳🎁🍰🎂🎈🎉गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह जी