National Poet Ramdhari Singh Dinkar Biography. राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर जी की परिचय :- जन्म :- 23 सितंबर , 1908 ई. में बिहार राज्य के बेगूसराय जिले के सिमरिया गांव । 1933 में रजिस्ट्रार के पद पर । भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति :- 1947-65 पोलैण्ड की राजधानी बारसा में हुए अंतरराष्ट्रीय कवि-सम्मेलन में भारतीय कवियों का प्रतिनिधित्व :- 1955 पद्मभूषण" सम्मान से सम्मानित :- 1959 ज्ञानपीठ पुरस्कार :- 1972 (संस्कृति के चार अध्याय') मृत्यु :- 24 अप्रैल 1974 (65 पैंसेठ वर्ष की आयु में) आधुनिक हिन्दी कविता के राष्ट्र कवि श्रीरामधारी सिंह दिनकर जी का जन्म 23 सितंबर , 1908 ई. में बिहार राज्य के बेगूसराय जिले के सिमरिया गांव में हुआ था । हाई स्कूल की शिक्षा मोकामा में और कॉलेज की शिक्षा पटना विश्वविद्यालय में पूरी की । एक शिक्षक के रूप में आजीविका प्रारंभ की परन्तु वे बाद में वे सरकारी सेवाओं में लगे रहें । 1933 में रजिस्ट्रार के पद पर , 1943 से 45 तक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक पद पर रहे , कुछ दिनों के लिए मुजफ्फरपुर में हिन्दी के प्रोफेसर भी बनें । 1947-65 तक भागलपुर व...
नमन 🙏 :- दिनांक :- 07/03/2021 दिवस :- रविवार विषय :- बड़े सुन्दर ढंग से शासन मोदी की है । बड़े सुन्दर ढंग से शासन मोदी की है हां कोविंद ,शाह,धनखड़ ,योगी की है । ये तो सरकार अपना डॉ॰ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल जी की बी.जे.पी की है । ओह .. विश्व स्तर पर भारत नाम की है, हाँ , हां नाम की है , अयोध्या में बन ही गये मंदिर राम लला की, ये भूमि राम की है । अबकी बार चुनाव बंगाल की हाँ हाँ बंगाल की है , खेला होवे (খেলা হবে) कहकर ममता दीदी बेकार की सवाल की है । बंगाल में खिलेगी कमल , ओह हम भी इसका इंतजार की है , हाँ हाँ इंतजार की है । ये तो भावना हम जनता और रोशन कुमार की है । जिस संस्कृति की पूजा करते हैं दुनिया ज़रूरत उस साहित्य , सभ्यता और संस्कार की है , हाँ सही शिक्षा और रोज़गार की है । अच्छे दिन लाकर दिखायेंगे ये लक्ष्य हमारा मोदी जी की सरकार की है । कोलकाता आएं रहें मोदी जी ,ओह -2 कविता सात मार्च रविवार की है , हाँ हाँ रविवार की है , ये तो वर्ष भी कोरोना काल के बाद, दो हज़ार इक्कीस साल की है । ✍️ रोशन कुमार झा सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार, मो :- 629064...
नमन 🙏 :- साथियों 🇮🇳 दिनांक :- 02/04/2021 दिवस :- शुक्रवार विषय :- चलों आज हम महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह जी की वर्षगांठ मनाते हैं । विधा :- गीत Sir Vashishtha Narayan Singh jii Indian mathematician शुभ जन्मदिन , Happy Birthday , শুভ জন্মদিন 🙏 🙏 🌹💐 🇮🇳🎁🍰🎂🎈🎉 गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह जी Sir Vashishtha Narayan Singh jii Indian mathematician जन्म :- 02/04/1942 मृत्यु :- 14/11/2019 आज आपको एक बात बताते हैं , जो चल जाते वह कब लौट के आते हैं । पर अपने कर्मों से वह हर एक के दिल में रह जाते हैं , चलों आज हम महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह जी की वर्षगांठ मनाते हैं । भोजपुर बिहार , भारत का वह पुत्र था , सवाल बनाने के लिए उसके पास अलग - अलग सूत्र था । पागल कहते थे हमलोग उन्हें वे सही हम ही तो झूठ था , सच में वह पल भी बड़ा अद्भुत था ।। पिता का बात रखनें के लिए वे अपने प्यार भी खोएं थे , जेल में रहकर भी सवाल ही बनाते बोलों वे कब रोएं थे । तब आज धर्मेंद्र , मोनू संग हम रोशन यूं ही कुछ गाते हैं , इन्हीं शब्दों से आज हम उनका वर्षगांठ मनाते हैं...
Comments
Post a Comment