दुर्गा पूजा पंडालों पर श्रद्धालुओं की नो एंट्री पश्चिम बंगाल में, कलकत्ता उच्च न्यायालय का आदेश


विश्व न्यूज़ , कोलकाता
दिनांक :- 20/10/2020
दिवस :- मंगलवार
रोशन कुमार झा

दुर्गा पूजा पंडालों पर श्रद्धालुओं की नो एंट्री पश्चिम बंगाल में,  कलकत्ता उच्च न्यायालय का आदेश

कोरोना महामारी के चलते कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बड़ा

फ़ैसला सुनाया है, कि पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा

पंडाल नो एंट्री जोन घोषित होगा। कोरोना काल के

चलते कलकत्ता हाईकोर्ट ने सोमवार को सुनाया बड़ा फ़ैसला

हाईकोर्ट ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा पंडाल नो एंट्री जोन घोषित होगा,  पंडाल में किसी भी श्रद्धालु को दर्शन करने का नहीं मिल सकेगा मौक़ा, दुर्गा पूजा पंडालों में सिर्फ आयोजक व उसी क्षेत्र के लोग ही आ-जा सकेंगे। पश्चिम बंगाल में Covid-19 कोविड -19 के कारण इस साल दुर्गा पूजा समितियों ने श्रद्धालुओं के आगमन पर रोक लगाते हुए आभासी 'दर्शन' का प्रबंध किया है।  कई अन्य दुर्गा पूजा संघों का कहना है कि यह महोत्सव समावेशिता की भावना से ओतप्रोत है और आगंतुकों को पंडालों में आने से नहीं रोका जा सकता। उन्होंने भीड़ को संभालने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया है। यू-ट्यूब चैनलों के जरिए माता दुर्गा की मूर्ति की झलक , कोलकाता शहर के कम से कम दो बड़े पूजा आयोजकों संतोष मित्रा स्क्वायर और देबदारू फाटक ने घोषणा की है कि इस बार बाहरी लोगों को आने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा है कि लोग उनके यू-ट्यूब चैनलों के जरिए माता दुर्गा की मूर्ति की झलक पा सकते हैं ।

Comments

Popular posts from this blog

राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर जी

बड़े सुन्दर ढंग से शासन मोदी की है ।

Sir Vashishtha Narayan Singh jii Indian mathematician , शुभ जन्मदिन , Happy Birthday , শুভ জন্মদিন🙏 🙏 🌹💐 🇮🇳🎁🍰🎂🎈🎉गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह जी