बड़ी ख़बरें........ आज की


विश्व न्यूज़ कोलकाता
18/10/2020, रविवार
संदीप शर्मा

बड़ी ख़बरें........

➡लखनऊ- पशुपालन विभाग में करोड़ों ठगी का मामला, टेंडर के नाम पर करोड़ो की ठगी का मामला, मामले में फंसे निलंबित IPS डर से हुए फरार, गिरफ्तारी के डर से  IPS अरविंद सेन फरार, जमानत अर्जी निरस्त होने के बाद हुए फरार, अरविंद सेन के दोनों मोबाइल नम्बर ऑफ, निलंबित IPS अरविंद सेन हुए अंडरग्राउंड, सर्विलांस की मदद से लोकेशन ट्रेस हो रही, एसीपी की अगुवाई में टीम कर रही छापेमारी, अम्बेडकरनगर, फैजाबाद के ठिकानों पर दबिश, पुलिस कोर्ट से IPS के खिलाफ लेगी अब NBW, सिपाही, समीक्षा अधिकारी समेत 5 लोग फरार

➡लखनऊ- कोरोना रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग का सर्वे, सर्वे में कुछ इलाकों में 40% नए केस आये सामने, संक्रमण रोकने के लिए 900 टीमें गठित की गईं, ज्यादा केस वाले इलाकों के लिए बनाई गई टीमें, शहर के लिए 600,ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 300 टीमें, हर टीम में 1 डॉक्टर, आशा बहू,आंगनबाड़ी वर्कर, टीम 14 दिनों तक इन इलाकों में घर-घर करेगी सर्वे.

➡लखनऊ- मिशन शक्ति को लेकर सीएम योगी करेंगे संवाद, शाम 4 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग से संवाद करेंगे, महिला प्रतिनिधियों से सीएम योगी करेंगे संवाद, महिला ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्यों से संवाद, ब्लाक प्रमुख, पार्षद, नगर निगम अध्यक्षों से करेंगे बात, महिला शिक्षक से भी सीएम करेंगे बात, सीएम आवास से सीएम करेंगे सभी से संवाद.

➡लखनऊ- नहीं सुधर रहे थानों में तैनात पुलिसकर्मी, रिटायर्ड पुलिस कर्मी ने लगाए गंभीर आरोप, सिपाहियों पर प्रताड़ित करने का आरोप, मकान का निर्माण करा रहे रिटायर्ड कर्मी, थाने बुलाकर अभद्रता,धमकाने का आरोप, बीकेटी विधायक ने की एसपी ग्रामीण से शिकायत, ग्रामीण थाने बीकेटी में तैनात हैं पुलिस.

➡लखनऊ- सिविल अस्पताल का मरीज कोरोना पॉजिटिव, ICU में भर्ती मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर और अन्य स्टाफ की कराई जा रही जांच, सिविल के ICU वार्ड को किया गया सेनेटाइज, कार्डियक समस्या के चलते किया था एडमिट.

➡लखनऊ- स्मार्ट मीटर को लेकर 50 हजार शिकायतें, बिजली विभाग में 50 हजार शिकायत आईं, उपभोक्ताओं की 50 हजार शिकायतें आई है, कहीं मीटर जंपिंग,कहीं ज्यादा बिल की शिकायत, प्रदेश में 7 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लग चुके.

➡बलिया - बलिया हत्याकांड से जुड़ी खबर, आरोपी धीरेन्द्र सिंह अभी भी फरार, अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर, गैर जनपदों की भी पुलिस तलाश में जुटी, खुद DIG आजमगढ़ बलिया में कर रहे कैम्प, मंडलायुक्त आज़मगढ़ भी बलिया में मौजूद, आरोपी के पक्ष में उतर सकती करणी सेना, बलिया में करणी सेना कर सकती है प्रदर्शन, रेवती क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव का मामला

➡प्रयागराज- रेप केस की विवेचना में लापरवाही का मामला, फूलपुर थाने के एसएचओ और दारोगा सस्पेंड, बृजेश कुमार सिंह और प्रमोद कुमार सस्पेंड, एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने किया सस्पेंड, इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रही मामले की सुनवाई, कोर्ट ने एसएसपी और थानेदार को किया है तलब, रेप पीड़िता की पुलिस ने नहीं दर्ज की थी FIR, कोर्ट के आदेश पर 13 अक्टूबर को मुकदमा

➡हाथरस के वेदांता हॉस्पिटल पर कार्रवाई, मरीज की शिकायत पर प्रशासन की कार्रवाई, बिना ज्यादा पैसे लिए नहीं छोड़ता वेदांता, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और सीओ ने मारा छापा, इलाज के नाम पर डॉक्टर करता है लूट, पुलिस ने ज्यादा पैसा लेने वाले को पकड़ा, मरीजों का इलाज के नाम पर करता था शोषण, प्रबंधक मोहित अग्रवाल को किया अरेस्ट, हाथरस के मथुरा रोड स्थित है वेदांता हॉस्पिटल

➡शामली - भाजपा नेता का धमकी भरा ऑडियो वायरल, ऑडियो में खनन ठेकेदार को दे रहें धमकी, ऑडियो वायरल होने से प्रशासन में हड़कंप, ठेकेदार ने भाजपा नेता पर लगाया आरोप, भाजपा नेता पर खनन पर कब्जे का आरोप, यूपी में आना-जाना बंद कराने की धमकी दी, डीएम से की गई भाजपा नेता की शिकायत, कैराना पुलिस पर दबाव बनाने का भी आरोप.

➡कन्नौज पुलिस का अजब गजब कारनामा, कैंसर पीड़ित बुजुर्ग की शांतिभंग में कार्रवाई, 78 वर्षीय रिटायर शिक्षक पर की कार्रवाई, बुजुर्ग शिक्षक बिस्तर से उठने असमर्थ है, बुजुर्ग शिक्षक न्याय की लगा रहा गुहार, सौरिख के कुंवरपुर काशीदीन गांव का मामला.

➡गाजियाबाद- प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने की बड़ी कार्रवाई, 4 बिल्डर्स पर 7 लाख का जुर्माना लगाया, मेट्रो शूट्स ग्लिटज पर 5 लाख का जुर्माना, अम्बे, माया बिल्डकॉन पर 50-50 हजार जुर्माना, उप्पल बिल्डर्स पर 50 हजार का जुर्माना, खुले में निर्माण सामग्री रखने पर जुर्माना, जिले में 15 अक्टूबर से लागू है ग्रेप.

➡कानपुर देहात- तमंचे के बल पर दलित युवती से गैंगरेप, घर में घुसकर दो दरिंदों ने किया गैंगरेप, विरोध करने पर दरिंदों ने युवती को पीटा, पीड़िता के पिता ने एसपी से की शिकायत, एसपी के आदेश पर गैंगरेप,SC/ST में केस, वारदात के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार, डेरापुर थाना क्षेत्र का मामला.

➡बाराबंकी- सतरिख इलाके में गैंगरेप-हत्या मामला, खुलासा कर पुलिस पीठ थपथपाने में लगी, पुलिस अधिकारी अपनी पीठ थपथपा रहे, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया है अरेस्ट, प्रशासन ने पीड़ित परिवार का खाता खुलाया, बैंक खाते में शासन की तरफ से आएंगे रूपए, 10 लाख रूपए खाते में आने का आश्वासन, कृषि के लिए भूमि भी उपलब्ध कराई जाएगी.

➡मुरादाबाद- लापता डांस टीचर का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी, पड़ोसी युवकों पर अपहरण का लगा था आरोप, युवकों से पूछताछ के बाद बरामद किया शव, मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जांच शुरू की, मझोला क्षेत्र के सेक्टर-10 में मिला शव.

➡लखीमपुर खीरी- सोते समय देवर-भाभी पर फेंका गया तेजाब, देवर गंभीर झुलसा,भाभी बाल-बाल बची, ग्रामीणों को आता देख आरोपी हुए फरार, गंभीर हालत में युवक सीतापुर में भर्ती, मितौली थाना क्षेत्र के पकरिया की घटना.

➡उन्नाव- फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का माल जलकर हुआ राख, दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया, बांगरमऊ के शीतलगंज गांव की घटना.

➡आगरा- दबंगों ने युवक के मकान का लिंटर तोड़ा, पुलिस के सामने दबंग तोड़ते रहे लिंटर, पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई, लिंटर तोड़ने का वीडियो वायरल, बाह थाने के मोहल्ला गंज का मामला.

➡अलीगढ़ - घूसखोर हेड मोहर्रिर किया गया निलंबित, 2.5 लाख की रिश्वत मांगने वाला सस्पेंड, मुकदमे से नाम निकालने के लिए मांगा घूस, थाना चंडौस का हेड मोहर्रिर सुखदेव निलंबित.

➡मेरठ- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में बड़ा गड़बड़झाला, नगर निगम के 18 अफसरों को बैंकों का नोटिस, आवेदक के हस्ताक्षर के बगैर फार्म किया अपलोड, घर बैठे ही आवेदक बनाकर फार्म अपलोड किए, केन्द्र सरकार की योजना में घपला करने की साजिश.

➡उन्नाव- रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दोनों पक्षों में चले लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी, आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल, 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, सभी घायलों का CHC में भर्ती कराया, सफीपुर के जुडा पुरवा मजरे परियर की घटना.

➡कानपुर में खुलेआम चल रही जुए की फड़, जुए की फड़ से अनजान बनी चकेरी पुलिस, दिनभर जाजमऊ में खुलेआम चलता है जुआ, रोजाना सजती है जुआरियों की महफिल, जुआ खेलते जुआरियों का वीडियो वायरल, चकेरी थाना क्षेत्र के जाजमऊ का मामला.

➡प्रयागराज - डीजे बजाकर अराजकतत्वों ने मचाया आतंक, कार सवार पिता-पुत्र को लाठी-डंडे से पीटा, गाड़ी से उतारकर सरेराह बेरहमी से पीटा, दबंगों के मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, सोरांव थाने के कमला नगर इलाके का मामला.

➡हरदोई- अनियंत्रित बाइक डीसीएम में टकराई, हादसे में भाई की मौत, बहन घायल, कछौना थाने के लखनऊ रोड पर हादसा.

➡पीलीभीत- पशु चिकित्सा विभाग में जमकर घूसखोरी, पशुओं के इलाजे के लिए हो रही घूसखोरी, विभाग में घूसखोरी का वीडियो वायरल, फ्री उपचार की जगह पर धन उगाही जारी, पूरनपुर पशु चिकित्सालय का मामला.

➡कानपुर- रेलवे ट्रैक किनारे 2 युवकों का शव मिला, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, गोविंदनगर के दबौली वेस्ट का मामला.

➡गोरखपुर- ट्रक अनियन्त्रित होकर तालाब में पलटा, आलू लदा ट्रक पलटा, आलू तालाब में गिरा, ड्राइवर, खलासी किसी तरह बाहर निकले, बड़हलगंज क्षेत्र के गढ़वा गांव का मामला.

➡कौशाम्बी- 4 महीने बाद दर्ज हुआ दुष्कर्म का मुकदमा, मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी युवक फरार, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा, महेवाघाट थाना इलाके का मामला.

➡मुरादाबाद- 3 दिन से लापता युवक का शव मिला, परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी, युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, मझोला थाना क्षेत्र के सेक्टर-10 का मामला.

➡कौशाम्बी- संदिग्ध हालत में किशोरी की मौत, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार की तैयारी, चरवा थाने के पहाड़पुर सुधवर का मामला.

➡आगरा- ट्रक ने कार में मारी टक्कर, कार सवार एसडीओ बाल-बाल बचे, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया, जैतपुर विद्युत उपकेंद्र के पास का मामला.

➡वाराणसी - शारदीय नवरात्र का आज दूसरा दिन, मां ब्रह्मचारिणी के दर्शन को उमड़ी सैलाब, सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए दर्शन पूजन, मंगला आरती के बाद कपाट को खोला गया.

➡कौशाम्बी- एक महीने से किशोरी लापता, लापता किशोरी का सुराग नहीं, अपहरण करने का लगा आरोप, गांव के ही युवक पर लगा आरोप, कोखराज थाना इलाके का मामला.

➡आजमगढ़- खेत में पराली जलाने पर मुकदमा दर्ज, एसडीएम के निर्देश पर मुकदमा दर्ज, जीयनपुर के मझौवा गांव का मामला.

Comments

Popular posts from this blog

राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर जी

बड़े सुन्दर ढंग से शासन मोदी की है ।

Sir Vashishtha Narayan Singh jii Indian mathematician , शुभ जन्मदिन , Happy Birthday , শুভ জন্মদিন🙏 🙏 🌹💐 🇮🇳🎁🍰🎂🎈🎉गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह जी