फकीर तेरे गाँव में कार्यक्रम संपन्न
विश्व न्यूज़ कोलकाता
19/10/2020, सोमवार
वंदना शर्मा
फकीर तेरे गाँव में कार्यक्रम संपन्न
.................................... जमालपुर (मिर्जापुर )क्षेत्र के कैमारसूलपुर गांव में गीताश्री साहित्य भारती परिषद भारत आवाज ऐ हिंद व अनुजयी काव्य सखा उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में चौधरी फकीर साहू जी की 20 वीं पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन जूम एप के माध्यम से किया गया ।कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व माँ सरस्वती के तैल चित्र पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि नरेश मलिक द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कवि एवं फिरोजाबाद के पूर्व सांसद प्रोफेसर ओमपाल सिंह निडर रहे उन्होंने चौधरी फकीर साहू को नमन करते हुए संत स्वभाव का बताया। ईटों की ऊंची महल को नमन करना नहीं सीखा है सुना कर समाज में उनके किए गए योगदान पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि डॉ अनुज कुमार चौहान अनुज अलीगढ़ ने सजते हैं रंग फकीरी खुशियों के छाँव में पढ़कर भावविभोर कर दिया । देश के प्रसिद्ध शायर एवं कवि नरेश मलिक ने फकीरों सा लहजा हर हाल रखना पढ़कर श्रद्धांजलि दी। जम्मू कश्मीर से हरिचरण सिंह फकीर तेरे गांव में , कविता पाठ करने वाले कवियों में रविकांत कुंदन ,सत्यम अग्निहोत्री , आरती तिवारी सनत ,विकास चरण दीवान, रामशरण सेठ, गीता पांड, निर्मल जैन, अजय पांडे, अंजनी शर्मा ,मीना जैन दुष्यंत ,प्रोफ़ेसर दिवाकर गॉड दिनेश गुजरात, आदित्य मौर्य आदित्य ,सुख मीना अग्रवाल, भोजराज वर्मा गोपी ,रूपेश कुमार बिहार, प्रशांत कुमार पीके ,सूबेदार कृष्ण देव, कलावती षोडशकला, कृष्णा सैंडल तेजस्वी, स्वाति सरूजैसलमेरीया ,कवि बंधु भैरव झालावार राजस्थान, मिथिलेश कुमार सिंह वाराणसी ,प्रतिभा स्मृति, वंदना शर्मा ,अशोक शर्मा हरिद्वार, वृंदावन राय सरल मध्य प्रदेश बाबूराम कबीर गोपालगंज बिहार कार्यक्रम का सह संचालन अमित चौहान एवं मुख्य संचालन डॉ आशीष त्रिपाठी तमिलनाडु ने किया कार्यक्रम का व्यवस्थापन त्रिलोकी सिंह पटेल तथा कमलेश कुमार गुप्ता, अभिनव शेखर त्रिपाठी ने किया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधीर सिंह सुधाकर ने किया ।कार्यक्रम के आयोजक राजनारायण गुप्त" कैमी" ने अपनी रचना सुनाकर समस्त कवियों का आभार प्रकट किया एवं कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा कार्यक्रम अध्यक्ष सुधीर कुमार सुधाकर ने की । इसके साथ ही शानदार कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ।
Comments
Post a Comment