ब्रेकिंगप्रदेश के मुखिया सोमवार को ग्राम पंचायतों में दिए गए

विश्व न्यूज़ कोलकाता
दिनांक :- 18/10/2020
दिवस :- रविवार
संदीप शर्मा 

ब्रेकिंग न्यूज़

प्रदेश के मुखिया सोमवार को ग्राम पंचायतों में दिए गए भारी भरकम बजट से करवाये गए कामों का कार्यों का जोरशोर से लोकापर्ण  करेंगे लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में इस विकास कार्य की कहानी कुछ और ही बयां हो रही है


जिसका जीता जागता नजारा ईसानगर की कई ग्राम पंचायतों में देखने को मिल जाएगा

जहां ग्राम प्रधान व पंचायत अधिकारी के गठजोड़ से शुलभ शौचालय आम जनता को दर किनार कर प्रधान ने अपने ही घर मे बनवाकर कागजी खाना पूर्ति कर दी


वहीं कुछ ग्राम पंचायतों में आज तक न ही पंचायत भवन की नींव पड़ी न ही शुलभ शौचालय की इससे तो यही प्रतीक हो रहा है कि यहाँ केवल कागजी खानापूर्ति हो गई

कुछ जिम्मेदारों के ऐसे कारनामें देखने व सुनकर
साफ़ जाहिर हो रहा कि मुख्यमंत्री जी के द्वारा ग्राम पंचायतों में  दिये गए भारी भरकम बजट का किस तरह उपयोग किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर जी

बड़े सुन्दर ढंग से शासन मोदी की है ।

Sir Vashishtha Narayan Singh jii Indian mathematician , शुभ जन्मदिन , Happy Birthday , শুভ জন্মদিন🙏 🙏 🌹💐 🇮🇳🎁🍰🎂🎈🎉गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह जी