साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल इकाई के पदाधिकारियों का गठन

विश्व न्यूज़ , कोलकाता
दिनांक :- 20/10/2020
दिवस :- मंगलवार
रोशन कुमार झा

साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली द्वारा साहित्य संगम संस्थान पश्चिम बंगाल प्रदेश इकाई का गठन 25 अक्टूबर 2020 , रविवार को अध्यक्ष महोदय आ. राजवीर सिंह मंत्र जी, आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी, आ. कुमार रोहित रोज़ जी , महासचिव आ. तरुण सक्षम जी ,आ. भारत भूषण जी ,आ. डॉ राकेश सक्सेना गुरु जी,आ. नवीन कुमार भट्ट नीर जी, आ. विनोद कुमार दुर्गेश जी आ.कलावती कर्वा दीदी जी के सहयोग से किया जायेगा , आज पश्चिम बंगाल इकाई के पदाधिकारियों का गठन किया गया है , आ. कलावती कर्वा दीदी जी को अध्यक्षा , आ. स्वाति पाण्डेय जी को पंचपरमेश्वरी , आ .स्वाति जैसलमेरिया जी को अलंकरण प्रमुख एवं रोशन कुमार झा को सचिव पद पर नियुक्त किया गया , साहित्य संगम संस्थान की नव गठित इकाई पश्चिम बंगाल इकाई की ज़िम्मेदारी आपके हाथों में सौंपकर मैं बहुत गौरवान्वित हूं। मुझे विश्वास है आप इस इकाई को अपने अनुभवों से नई ऊंचाई देंगे और इलेक्ट्रानिक हिन्दी साहित्य के प्रचार प्रसार में अतुलनीय योगदान देंगे।आइये हम सब मिलकर पश्चिम बंगाल इकाई को साहित्य के क्षेत्र में अग्रणी बनायें। इन्हीं विचारों के साथ आ. कुमार रोहित रोज़ जी सभी पदाधिकारियों  को कोटि कोटि बधाई व शुभकामनाएं प्रदान किए ।


Comments

Popular posts from this blog

राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर जी

बड़े सुन्दर ढंग से शासन मोदी की है ।

Sir Vashishtha Narayan Singh jii Indian mathematician , शुभ जन्मदिन , Happy Birthday , শুভ জন্মদিন🙏 🙏 🌹💐 🇮🇳🎁🍰🎂🎈🎉गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह जी