लखीमपुर खीरी:श्री राम जन्म भूमि कारसेवा में शहीद कोठारी बंधु की स्मृति में बजरंगदल लखीमपुर द्वारा किया गया रक्तदान

विश्व न्यूज़ , कोलकाता
दिनांक :- 02/11/2020,
दिवस :- सोमवार


लखीमपुर खीरी:
श्री राम जन्म भूमि कारसेवा में शहीद कोठारी बंधु की स्मृति में बजरंगदल लखीमपुर द्वारा किया गया रक्तदान

संदीप शर्मा/नेशन न्यूज़ 18

 कार्यक्रम २ नवंबर दिन सोमवार समय प्रातः ११ बजे से शाम ५ बजे तक
स्थान जिला अस्पताल ब्लड बैंक लखीमपुर खीरी
बजरंगदल लखीमपुर खीरी में विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल लखीमपुर में भारी संख्या में बजरंगियों ने रक्त दान किया और बताया कि जो वीर जवान सरहदों की रक्षा कर रहे हैं आवश्यकता पड़ने पर किसी भी जवान को ब्लड की कमी न पड़ने पाए इसलिए अधिक से अधिक रक्त दान हम लोग कर रहे हैं जिसमे जिलाधिकारी माननीय शैलेन्द्र सिंह की उपस्थिति रही जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता जिला अध्यक्ष विपुल सेट, पंकज जायसवाल जिला संयोजक, ब्रजेश पांडेय प्रान्त मंत्री ने किया जिसमें बहुत कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
संदीप शर्मा बजरंगी प्रखंड सुरक्षा प्रमुख, सुनील जिला गौ रक्षा प्रमुख, आंनद दीक्षित, अनुज दीक्षित, दुर्गा प्रसाद नाग सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर जी

बड़े सुन्दर ढंग से शासन मोदी की है ।

Sir Vashishtha Narayan Singh jii Indian mathematician , शुभ जन्मदिन , Happy Birthday , শুভ জন্মদিন🙏 🙏 🌹💐 🇮🇳🎁🍰🎂🎈🎉गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह जी