साहित्य संगम संस्थान द्वारा वन्य प्राणी चेतना व वन्य प्राणी संवेदना सम्मान से सम्मानित हुए देश भर के साहित्यकार*


विश्व न्यूज़ कोलकाता
दिनांक :- 06/11/2020
दिन :- वृहस्पतिवार

*विभिन्न प्रांतों के कवि व कवित्रियों को बोली विकास मंच पर क्षेत्रीय बोली संवर्धक सम्मान से सम्मानित किया गया।*

साहित्य संगम संस्थान के बोली विकास मंच पर 01/11/20 को आयोजित बोली संवर्धन आंनलाईन वीडियो कवि सम्मेलन में विभिन्न प्रांतों के कवि कवित्रियों के द्वारा शिरकत करने वाले 
कवि कवित्रियों अनिता मंदिलवारअम्बिकापुर ,छत्तीसगढ़,
हेमन्त कुमार"अदम" जयपुर,राजस्थान खड़ी बोली (हिन्दी),,आशा श्रीवास्तव भोपाल मध्यप्रदेश,अनामिका वैश्य आईना लखनऊ हिंदी,उमा ठाकुर नधैक शिमला ...हिमाचली भाषा,अंकुर तिवारी , रुद्रपुर, देवरिया,उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय भाषा- भोजपुरी,हिंदी ज्योति विपुल जैन बलसाड़ गुजरात,राजू रंजन पाण्डेय हावड़ा,बेस्ट बंगाल क्षेत्रीय बोली-भोजपुरी को क्षेत्रीय बोली संवर्धक सम्मान से नवाजा गया यह सम्मान समारोह 04/11/2020 को शाम 07:30 को कुसुम लता कुसुम अध्यक्षा साहित्य संगम संस्थान दिल्ली इकाई,की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया,अध्यक्षा कुसुम ने कहा कि साहित्य संगम संस्थान अत्यंत हर्षोल्लास के साथ प्रबुद्ध रचनाकारों‌ को सम्मानित करता है जो भाषा बोली संवर्धन और संरक्षण हेतु उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। क्षेत्रीय बोली आॅनलाइन काव्य पाठ में काव्य पाठ करने हेतु संस्थान ऐसे सुधी साहित्यकारों को "क्षेत्रीय बोली संवर्धक" सम्मान से विभूषित करता है और उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। उपस्थित पदाधिकारियों, क्षेत्रीय बोली संवर्धक सम्मानित मनीषियों को पुनः शुभकामनाएं धन्यवाद ज्ञापित करती हूं और  ऐसे ही कार्यक्रम करवाते रहें इन्ही भावनाओं के साथ जय बोली जय हिन्दी। मैं स्वयं क्रतज्ञ हूं की मैं इस कार्यक्रम का प्रचार निर्देशक संयोजक होकर क्षेत्रीय बोली को उभरकर विकासशील के लिए अनवरत कार्य कर रहा हूं, निश्चित ही यह कार्यक्रम भी भविष्य में भव्य होता रहेगा।अभी भी मेरे मन में कुछ अड़चनें आ रहीं हैं मैं मगर मुझे विश्वास है की बोली को विकसित साधना में देर है अंधेर नहीं। ज्ञातव्य हो की यह कार्यक्रम प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को आयोजित किया जाता है जिसमें प्रतिभागियों को चयनित करने के लिए पूर्व माह के अंतिम सप्ताह के विज्ञप्ति निकाली जाती है जहां से चयन किया जाता है, दिल्ली इकाई की अध्यक्षा कुसुम जी का सादर आभार वंदन,इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रांतों के साहित्यकारों ने सम्मानित मनीषियों को बधाई दी, जिसमें कुमार रोहित रोज,छाया सक्सेना, राजवीर सिंह मंत्र,रुचिका राय, अमित बिजनौरी, सुनीता राठौर,रेवाशंकर कटारे, जय हिन्द सिंह हिंद, बेलीराम कनस्वाल,कलावती कर्वा, विनोद वर्मा दुर्गेश उपस्थित थे।

......

*साहित्य संगम संस्थान द्वारा वन्य प्राणी चेतना व वन्य प्राणी संवेदना सम्मान से सम्मानित हुए देश भर के साहित्यकार* 
05/11/2020

नवीन कुमार भट्ट नीर- साहित्य संगम संस्थान दिल्ली के तत्वाधान में आयोजित 01 अक्टूबर 2020 से  07अक्टूबर तक वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह आयोजित किया गया था जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के साहित्यिक प्रतिभागियों द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण से संबंधित प्रेरणा दायिक भाव भरी काव्य लेखन किया गया।ज्ञातव्य हो कि इस कार्यक्रम के संयोजक समीक्षक आशीष पाण्डेय जिद्दी के तत्वाधान में आयोजित किया गया समीक्षक वर्तमान में मध्यप्रदेश इकाई के प्रांतीय सचिव है।इनके द्वारा बताया गया कि वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह में काव्य लेखन करने वाले तीन उत्कृष्ट सृजन कारों  को वन्य प्राणी चेतना सम्मान से सम्मानित किया गया साथ ही इस कार्यक्रम सहभागी प्रतिभागियों को वन्य प्राणी संवेदना सम्मान से सम्मानित किया गया है,यह सम्मान समारोह 05/11/2020गुरुवार  को भक्तिकाल में जबलपुर की साहित्यकारा कोषाध्यक्ष साहित्य संगम संस्थान के छाया सक्सेना प्रभु द्वारा सम्मानित किया गया है। जिसमें होशियार सिंह यादव ,मनोज कुमार चंद्रवंशी,सुमन राठौर को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय को वन्य प्राणी चेतना सम्मान व सहभागी सृजन कारों को वन्य प्राणी संवेदना सम्मान से विभूषित किया गया जिसमें रजनी रंजन,निशांत सोनी,फूलचंद्र विश्वकर्मा,रोशन कुमार झा,कमल कार्की,राजदेव साव,सीताराम राय,सुषमा खरे ,संजय वर्मा, सुनीति केशरवानी नीति,शिव कुमार लिल्हारे अमन,संदीप शर्मा,रुचिका राय,पुनीत कुमार,कलावती कर्वा,राजेश कुमार कौरव सुमित्र,सुधीर श्रीवास्तव,डॉ भावना दीक्षित ज्ञानश्री,नवीन कुमार भट्ट नीर ,निशि चौहान,शिखा मनमोहन शर्मा,शिवानी शुक्ला श्रद्धा,मिथलेश सिंह मिलिंद,सुषमा सिंह चुण्डावत, अमित कुमार बिजनौरी,अवध बिहारी शर्मा,राजश्री राठी,बुद्धि सागर गौतम,सुनीता रानी राठौर,राकेश कुमार,पूजा नबीरा,शिवम् गुप्ता,किरण प्रभा अग्रहरि,अर्चना दुबे,प्रमोद पाण्डेय,चौहान सिंह मेहरा,डॉ चन्देश्वर यादव,राम प्रकाश अवस्थी रूह,राम किशोर वर्मा,श्वेता बिष्ट रौतेला,सरिता तिवारी राखी,डॉ अर्चना तिवारी स्मृति,सुरेश सौरभ ग़ाज़ीपुरी,राजाबाबू दुबे,बेलीराम कनस्वाल थे। सम्मान समारोह में महासचिव कविराज तरुण सक्षम, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर मंत्र, प्रांतीय अध्यक्ष डॉ भावना दीक्षित ज्ञानश्री, नवीन कुमार भट्ट नीर, पंचपरमेश्वरी ज्योति मिश्रा प्रभा अन्य साहित्यकार उपस्थित थे।सम्मान उपरांत कोषाध्यक्षा ने कहा कि प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण हेतु सभी को जागरूक रहना चाहिए । जीव- जंतु ,पेड़ -पौधे के सभी हमारे लिए बहुत जरूरी है । इको सिस्टम सही रूप से चलता इस हेतु हमें जीव- जंतुओं की विभिन्न प्रजातियों को विलुप्त होने से बचाना होगा । साहित्य संगम संस्थान द्वारा समय- समय पर ऐसे आयोजन किए जाते रहे हैं । ये आयोजन संस्थान की  मध्यप्रदेश ईकाई के सौजन्य से किया गया है । जिसके लिए कार्यक्रम के संयोजक आशीष पांडेय जिद्दी जी व  नवीन कुमार भट्ट नीर  जी बधाई के पात्र हैं । मध्यप्रदेश इकाई की अध्यक्ष डॉ भावना दीक्षित ज्ञान श्री के निर्देशन में ऐसी कई  योजनाएं भविष्य में पुष्पित और पल्लवित होंगी । आप सबका सहयोग इसी तरह मिलता रहे । पुनः सभी प्रतिभागियों व विजेताओं को हार्दिक बधाई ।

Comments

Popular posts from this blog

किस आधार पर कलकत्ता विश्वविद्यालय प्रथम व द्वितीय वर्ष की परिणाम घोषित किए हैं ?

मध्य हावड़ा विधानसभा केंद्र से जीतेंगे श्री संजय सिंह जी ।विधा :- गीत

महाकवि आरसी प्रसाद सिंह जी( Great poet Arsi Prasad Singh, ) विषय :- संजीवनी