किस आधार पर कलकत्ता विश्वविद्यालय प्रथम व द्वितीय वर्ष की परिणाम घोषित किए हैं ?


विश्व न्यूज़ , कोलकाता
दिनांक :- 13/01/2021
दिवस :- बुधवार

किस आधार पर कलकत्ता विश्वविद्यालय प्रथम व द्वितीय वर्ष की परिणाम घोषित किए हैं ?

12 जनवरी , 2021 मंगलवार को विश्व गुरु स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन के दिन कलकत्ता विश्वविद्यालय दोपहर 2:30 में बी.ए, बी. एस. सी, बी. कॉम , ऑनर्स व जेनरल की प्रथम व
द्वितीय वर्ष की परिणाम www.exametc.com. घोषित किए , ये परीक्षा कोरोनावायरस व कोरोना काल के कारण ऑनलाइन हुए रहें , सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज के लगभग पचास विद्यार्थियों के परीक्षाफल में अनुपस्थित लिखा है , जबकि परीक्षार्थियों परीक्षा दिए हैं , यहां तक की एक पेपर में नम्बर दिए हैं तो वहीं विषय की द्वितीय पेपर में अनुपस्थित कर दिए हैं , जबकि छात्रों ने समय के अनुसार ही अपने उत्तर पत्र को ई मेल के माध्यम से भेजें रहें , भविष्य उन छात्र - छात्राओं का संकट में है जिन्होंने तृतीय वर्ष उत्तीर्ण कर चुके हैं और उन्हें भी यदि प्रथम व द्वितीय वर्ष के किसी भी विषय में अनुपस्थित कर दिया हो तो उन्हें फिर से एक साल की इंतजार करनी होगी , अतः विश्वविद्यालय व महाविद्यालय से आग्रह किया जाता है कि वे इस विषय पर निर्णय लें ,

       आपका आज्ञाकारी
         रोशन कुमार झा

Comments

Popular posts from this blog

मध्य हावड़ा विधानसभा केंद्र से जीतेंगे श्री संजय सिंह जी ।विधा :- गीत

महाकवि आरसी प्रसाद सिंह जी( Great poet Arsi Prasad Singh, ) विषय :- संजीवनी