साहित्य संगम संस्थान तमिलनाडु इकाई

नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान तमिलनाडु इकाई
दिनांक :- 28/02/2021
दिवस :- रविवार
विषय :- साहित्य संगम संस्थान

माँ सरस्वती साहित्य संगम संस्थान , तमिलनाडु इकाई को नमन 🙏 करते हुए आप सभी सम्मानित साहित्य प्रेमियों को सादर प्रणाम , मैं रोशन कुमार झा , कोलकाता से अपनी स्वरचित रचना सुनाने जा रहा हूँ ।

हक़ीक़त है , ये हैं न जादू ,
करूँ हम रोशन साहित्य की सेवा बनकर साधु ।
साधु बनकर बदलाव ला दूँ ,
आज साहित्य संगम संस्थान पहुंच गये तमिलनाडु ।

करूं साहित्य की सेवा अभी उम्र भी नहीं हुए है आधा ,
लिखूं , लिखने से पहले पढूं ज़्यादा ।
आएं मेरी राह में बाधा पर से बाधा ,
उसका सामना करूं
यही बतलाकर गये है परदादा और दादा ।।

चलूं राह पर गिरूं बार - बार ,
जीत आऊं , या जाऊं हार ।
जब तक रहूँ , तब तक करूँ
साहित्य सेवा की श्रृंगार ।
बहुत कुछ सीखा रहे है
साहित्य संगम संस्थान
और दिखा रहें है भविष्य काल ।।

✍️  रोशन कुमार झा 
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :- 6290640716,  कविता :- 19(21)

Comments

Popular posts from this blog

राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर जी

बड़े सुन्दर ढंग से शासन मोदी की है ।

Sir Vashishtha Narayan Singh jii Indian mathematician , शुभ जन्मदिन , Happy Birthday , শুভ জন্মদিন🙏 🙏 🌹💐 🇮🇳🎁🍰🎂🎈🎉गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह जी