Calcutta University Students' UnityDemand B.A, B.Sc ,B.com part 3 exam March 2021 , University of Calcutta.कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी यूनियन (CUSU) विश्वविद्यालय के समक्ष रखी आज फिर मांग ।

विश्व न्यूज़
दिनांक :- 04/03/2021
दिवस :- वृहस्पतिवार

Calcutta University Students' Unity
#CUSU #University of Calcutta
#University of #Calcutta #CU

Calcutta University Students' Unity
Demand B.A, B.Sc ,B.com part 3 exam March 2021 , University of Calcutta.

कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी यूनियन (CUSU) विश्वविद्यालय के समक्ष रखी आज फिर मांग ।

04 मार्च 2021, वृहस्पतिवार को कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) कलकत्ता विश्वविद्यालय के समक्ष रखी  , तृतीय वर्ष ( 1+1+1 ) प्रणाली की परीक्षा मार्च महीने में होने की मांग ,
प्रथम व द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षा 2020 दिसंबर में हुई थी , जिसका परिणाम 12 जनवरी 2021 को घोषित किया गया , कितने छात्र छात्राओं के तो परिणाम ही नहीं आएं कितनों का आएं तो वह आधा अधूरा दो विषय में अंक दिए हैं तो कुछ विषयों में अनुपस्थित ही कर दिए , इसका समाधान के लिए कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) विश्वविद्यालय से बार बार प्रस्ताव रखें है । उसके बाद कई कॉलेजों सूचना तो कई कॉलेजों अभी तक कुछ नहीं किए हैं , इससे पहले कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) जनवरी माह में कलकत्ता विश्वविद्यालय की कुलपति आ. सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी के समक्ष समस्या रखें , उसके बाद विश्वविद्यालय समस्या समाधान करने के लिए 14 दिनों की मांग की , पर अभी तक समस्या न हल होने के कारण फिर से  22 फरवरी 2021 सोमवार को कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) प्रत्येक छात्र छात्राओं को कॉलेज स्क्वायर के पास फार्म दिए फॉर्म भराकर और छात्र छात्राओं के परीक्षा दिए हुए काग़ज़ात को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति के पास कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) के दो पदाधिकारी पहुंचे पर वी सी के नहीं रहने के कारण विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारियों के हाथों में  दिया गया ,  विश्वविद्यालय अपनी निर्णय लेने के लिए और पाँच दिनों का समय दिया है , विश्वविद्यालय में वी .सी जान बुझकर नहीं आएं क्योंकि समाचार पत्रों में प्रकाशित हो चुकी थी कि सोमवार को कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU)  विश्वविद्यालय आने वाला है , उसी दिन कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) की दूसरी माँग भी रखीं कि प्रत्येक वर्ष तृतीय वर्ष की परीक्षा मार्च महीने में ही होती रही है , पिछले वर्ष कोरोनावायरस के चलते ये परीक्षा अचानक से अक्टूबर 2020 में लिया गया , कितने छात्र छात्राओं के पास तो नोटिस भी नहीं गया , जिसके चलते उन सभी छात्र छात्राओं का एक वर्ष व्यर्थ गया , इसी के चलते
तृतीय वर्ष की परीक्षा मार्च महीने में होनी चाहिए इस माँग को भी कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) विश्वविद्यालय के समक्ष रखा ।
विश्वविद्यालय के मुख्य दरवाजा की मरम्मत होने के कारण चादर से बंद किया गया रहा , जबकि दूसरी दरभंगा बिल्डिंग वाली गेट खुला रहा , लेकिन बिना अनुमति के कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) विश्वविद्यालय के अंदर प्रवेश नहीं किया , सुबह दस बजे से दो बजे तक कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) इंतजार किया , विश्वविद्यालय के  वी .सी को कई बार फोन किया गया परन्तु उन्होंने बात नहीं किए , यहां तक कि व्हाट्सएप पर मैसेज करने के बाद उन्होंने जवाब दिया आज विश्वविद्यालय में कोई पदाधिकारियों नहीं है इसलिए कल आने के लिए कहा ।

उसके बाद क्या ? , जो कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU)  शांति भाव से कार्य कर रहे थे , लगभग दो बजे विश्वविद्यालय के सामने कॉलेज स्क्वायर रोड़ पर बैठ गए फिर कोलकाता पुलिस रोड़ को बंद किए , उसके बाद   वी .सी  का जवाब आया कि हम तो नहीं है पर अन्य पदाधिकारियों है , वहां फॉर्म जमा कर दें । तब कलकत्ता विश्वविद्यालय विद्यार्थी संघ (CUSU) के दो पदाधिकारी पहुंचे विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के हाथों में फॉर्म दिया गया , विश्वविद्यालय इस समस्या को समाधान करने के लिए पाँच दिनों का समय लिए रहें  है पर समाधान अभी तक नहीं हुआ ?

उसके बाद Calcutta University Students Unity
(CUSU) कलकत्ता यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनिटी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से छात्र - छात्राओं से फॉर्म ऑनलाइन भराएं फिर आज वृहस्पतिवार 4 मार्च 2021 को आने के लिए प्रेरित किए और ये भी पहले से ही तय किया गया कि इस बार अपनी मांग विश्वविद्यालय के प्रांगन में ही रखेंगे  , जिसके लिए सभी छात्र - छात्राओं को बताया गया कोई दल बनाकर नहीं जायेगा , दल देखकर सिक्योरिटी गार्ड विश्वविद्यालय के अंदर प्रवेश नहीं करने देगा , उसी आदेशानुसार छात्र - छात्राओं एक एक करके विश्वविद्यालय के अंदर गये , उसके बाद अपनी मांग वहीं पर रखें ।

Calcutta University Students' Unity
#Calcutta #University #Students' #Unity
University of Calcutta
#University #of #Calcutta

✍️ रोशन कुमार झा
04/03/2021, वृहस्पतिवार , कविता :- 19(25)
22/02/2021 का वीडियो
http://vishnews20.blogspot.com/2021/02/cusu.html
https://youtu.be/3k_MBZvHHic


http://vishnews20.blogspot.com/2021/03/calcutta-university-students.html

फोटो :-
https://twitter.com/Vishnews1K/status/1367537922778357760?s=19

https://twitter.com/Vishnews1K/status/1367538505358794752?s=09



https://m.facebook.com/groups/663777957666878/permalink/745645912813415/?sfnsn=wiwspmo

Comments

Popular posts from this blog

राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर जी

बड़े सुन्दर ढंग से शासन मोदी की है ।

Sir Vashishtha Narayan Singh jii Indian mathematician , शुभ जन्मदिन , Happy Birthday , শুভ জন্মদিন🙏 🙏 🌹💐 🇮🇳🎁🍰🎂🎈🎉गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह जी